पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के नागरिकों के अधिकार हनन व उनसे सौतेला व्यवहार का मामला सामने आने के बाद प्रतिक्रया देते कुँ. राजीव चाढक ने कहा कि जम्मू व कश्मीर चाहे इसका कुछ भाग अनाधिकृत ढंग से पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में है वह भी भारत का अटूट अंग है वहां के नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाए या उनके अधिकारों से उन्हें वंचित रखा जाए यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के निवासियों की स्थिति दयनीय है वहां किसी प्रकार का कोई भी विकास नही हुआ है, सडके, बिजली, पानी विधालय, महाविद्यालय, अस्पताल और बाकि मूलभूत सुविधाओं से आज भी वहाँ के लोग वंचित है उन्हें सरकारी नौकरी का, उच्च शिक्षा प्राप्त करने का, सरकार के किसी उच्च पद पर कार्य करने का व वोट डालने का भी हक नही है उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर मे चुनाव को ढोंग रचा जाता है परंतु वहां के लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं होता है पाक सैनिक स्वयं उनके वोट डालते हैं
उन्होंने कहा कि वहाँ के लोग जातनायों भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं जीविका चलाने का कोई साधन नहीं है ऐसे में उन्हें आतंकी प्रशिक्षण देकर विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा जा रहा है उनहोंने कहा कि वहाँ के लोग एसे कृत करना नहीं चाहते परन्तु भूखे पेट परिवार को मरता भी नहीं देख सकते हैं। कुँ. चाढक ने कहा कि पाकिस्तान भारत में स्थित जम्मू काश्मीर के नागरिकों का हितेशी बन यहाँ पर हो रहे अत्याचारों की बात कर रहा इसको लेकर जबाव देते कुँ. चाढक ने कहाकि पाकिस्तान जितना वित्तीय अनुदान सम्पूर्ण पाकिस्तान के उत्थान के लिए आवंटित करता है भारत सरकार हर वर्ष उससे अधिक राशि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए आवंटित करती है आज जम्मू व कश्मीर प्रदेश पास अतंराष्ट्रिय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित है।
कुँ. राजीव चाढक ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के अनाधिकृत तरीके से कब्जे वाले क्षेत्र को मुक्त कर भारत को सौंप कर तौबा करे और विकासशील भारत मे स्थित जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भेजना बंद कर अपने भूभाग के विकास की सोचे अन्यथा पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर के लोग एक स्वर हो गए तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने कहा कि आप किसी को आजीवन बन्दीगृह मे रख सकते इस बदलते युग हरएक बदलाव चाहता है इसलिए मैं कहता हूँ कि आनेवाली स्थिति आपके लिए भयंकर भी है और विस्फोटक भी क्योंकि गत दो वर्षों से भारत फिर अखण्ड भारत से विश्वगरू के मार्ग पर निकल चुका है। जिस कारण अब आपके पास भारत के समक्ष घुटने टेकने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है एक बार बहुत से बुद्धिजीवियों ने रावन को समझने की कोशिश की थी कहा था मुक्त कर दो माता सीता को परन्तु अंहकारी रावण जानते हुए भी अडिग रहा और पाया क्या सरवंश का सर्वनाश कही वही स्थिति तेरी न हो समय पर मुक्त कर दो जम्मू कश्मीर के भूभाग को और आजाओ भारत की शरण में तो प्रगतिशील हो जाओगे व खुशहाली पाओगे।
पापाजी के समक्ष झुकने मे शर्म आती है गैरों से खैरात पाते गैरत नही ।
उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत भारत के सिरमौर जम्मू कश्मीर के लोग अपने घरों में बन्दीगृह जैसी यातनाओं भरा जीवन जीने को मजबूर हैं । उन्हें पाक कारावास से जल्द मुक्त करवाएं ताकि वह भी अपने देश की विकासशील धारा का आन्नद ले दुजत से जनत की अनुभूति कर सकेI