उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस पर श्रदांजली दी गयी।इस श्रदांजली समारोह में संसद जुगल किशोर शर्मा जी और प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी,ज़िला अद्य्क्षय राकेश गुप्ता जी,सोमराज खजुरिया सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सांसद जुगल किशोर जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था और उन्होंने अपनी अंतिम सांस संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को श्रीनगर में ली,जहां उन्हें नजरबन्द रखा गया था।प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके सबसे प्रिय सहयोगी पंडित दीनदयाल जी,दोनों का जीवनकाल बहुत छोटा था।उन दोनों के निधन में भी दुःखद समानता थी।इन दोनों महापुरुषों की मृत्यु रहस्मय परिस्थियों में हुई थी और मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में वे दोनों संसार को छोड़ गए थे।पवन खजुरिया जी ने वताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक साहसी और निड़र नेता थे।लोगों के लिए उनका आखिरी संदेश था मैने जम्मू और कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनोती देते हुए प्रवेश कर लिया है।वे पहले व्यक्ति थे,जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए।उनका व्यक्तित्व,उनकी तर्क श्रमता,उनकी राजनितिक दृढ़ता तथा सबसे बढ़कर उनका मानवतावाद आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा।इस मौके पर नीलम नरगोत्रा,गीता देवी,सुभाष गुप्ता,सतपाल सलन,रोमेश,विकास कोंग्रा, वीर सिंह,जगदीश,लाल हुसैन,तनवीर,पवित्र सिंह,संजय,दीपक वर्मा,संजय वर्मा,मोहन लाल द्राहि, अक्षयबंटी, अशोक महरा,सुनील,कमला, नीलम शर्मा,रमणीक,भारती शर्मा आदि ने भी श्रदांजली दी।
Related Articles
BJYM State Secretary Bilal Parray toured District Kupwara
BJYM State Secretary Bilal Parray toured Kupwara district to meet the District team of BJYM. The tour is purely an organisational in which various issues regarding stretching of organisation at gross root level is discussed. The meeting was held at Raj Palace, main town Kupwara which was organised by BJYM District President Kupwara Tariq Rasool. […]
BJP Mahore Mandal team constituted
BJP Mahore Mandal President Bhagwan Singh in consultation with State President Sat Sharma and Reasi District President Kuldeep Raj Dubey, has constituted his mandal team with Angrez Singh, Nain Singh, Jarnail Singh and Javed Iqbal Dar as Mandal Vice-Presidents. Ajeet Singh has been nominated as Mandal General Secretary. Those nominated as Secretaries include Mohd. Hafeez […]
Jugal calls on Union Minister Nitin Gadkari
Lok Sabha MP from Jammu-Poonch Parliamentary Constituency, Jugal Kishore Sharma, called on Union Minister of Road Transport & Highways Nitin Gadkari at New Delhi and discussed with him the issue of various roads to be constructed and upgraded under Central Road Fund (CRF) in different areas of his constituency. Jugal Kishore Sharma, while handing over […]