उधमपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक मशाल रैली ज़िला युवा प्रधान अखिल पराशर की अगुवाई में निकाली गयी,जिसे भाजप प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने हरी झण्डी दिखा के रवाना किया,इस रैली में युवा मोर्चा के राज्य उप्प्र्धान अजय वैध और राज्य सचिव इशांत गुप्ता भी उपस्थित थे।इस यात्रा को मशाल तिरंगा यात्रा का नाम दिया गया है जिसे आज पुरे देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस यात्रा का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के सदर्भ में नगर की जनता को जागरूक करना है, ताकी उन्हें पता चल सके की हमारे देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए हज़ारो लाखो लोगो ने कुर्वानी दी है तब जा के एक अमूल्य भारत बर्ष का निर्माण हुआ है लेकिन आज के वातावरण में कुछ शरारती तत्व कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को वढावा दे रहे है और उसमे हमारा पड़ोसी देश भी शामिल है जो हमारे युवाओं को राज्य के हालात को खराव करने की कोशिश कर रहा है।इन्ही देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने इस मशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिससे की उन देश विरोधी ताकतों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल जाए की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है और हमारे देश का युवा किसी भी नापाक साजिश का मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।इस रैली में रमणीक शर्मा,सुशांत गुप्ता,विनय शर्मा,भारती, दीपक अखिलेश,माणिक,नवजोत सिंह,आदित्य कलसोत्रा,राजू अत्रि,गणेश,विनोद,राजीव,कुलदीप,छोटू नमी,आदि शामिल थे।
Related Articles
MLA lays foundation stone of road
MLA Doda Shakti Raj Parihar today laid the foundation stone of the link road from Hanch to Draman. The 3.25 km long road to be constructed by PWD (R&B) at an estimated cost of Rs 2.50 crore will provide road connectivity to the people of tehsil Gundna and other adjoining areas. Speaking on the […]
Many deputations meet Dy CM Dr Nirmal Singh highlighted problems
Dr Nirmal Singh directs officers concerned to ensure that these problems are resolved soon.
Jatadari Sewa Mandal Phagwara calls on Dy CM Dr Nirmal Singh
A deputation of Shri Jatadari Sewa Mandal Phagwara, Punjab, called on Dy CM Dr Nirmal Singh. The deputation highlighted several issues related to the smooth pilgrimage of Shri Amarnathji and facilities for the pilgrims like freelangar permissions, upgraded necessary public facilities, utilities enroute the pilgrimage track and around the Holy Cave of Shri Amarnathji. Dr […]