उधमपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक मशाल रैली ज़िला युवा प्रधान अखिल पराशर की अगुवाई में निकाली गयी,जिसे भाजप प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने हरी झण्डी दिखा के रवाना किया,इस रैली में युवा मोर्चा के राज्य उप्प्र्धान अजय वैध और राज्य सचिव इशांत गुप्ता भी उपस्थित थे।इस यात्रा को मशाल तिरंगा यात्रा का नाम दिया गया है जिसे आज पुरे देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस यात्रा का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के सदर्भ में नगर की जनता को जागरूक करना है, ताकी उन्हें पता चल सके की हमारे देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए हज़ारो लाखो लोगो ने कुर्वानी दी है तब जा के एक अमूल्य भारत बर्ष का निर्माण हुआ है लेकिन आज के वातावरण में कुछ शरारती तत्व कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को वढावा दे रहे है और उसमे हमारा पड़ोसी देश भी शामिल है जो हमारे युवाओं को राज्य के हालात को खराव करने की कोशिश कर रहा है।इन्ही देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने इस मशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिससे की उन देश विरोधी ताकतों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल जाए की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है और हमारे देश का युवा किसी भी नापाक साजिश का मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।इस रैली में रमणीक शर्मा,सुशांत गुप्ता,विनय शर्मा,भारती, दीपक अखिलेश,माणिक,नवजोत सिंह,आदित्य कलसोत्रा,राजू अत्रि,गणेश,विनोद,राजीव,कुलदीप,छोटू नमी,आदि शामिल थे।
Related Articles
Dr. Gagan holds “Janta Darbaar” at village Chak Aslam in R.S Pura
Fulfilling his commitments towards the people of R.S Pura Constituency, M.L.A R.S Pura Dr.Gagan Bhagat organized “ Janta Darbar” at Village Chak Chak Aslam, where large number of villagers were present along with their grievances. Dr. Gagan said that he had committed to the people of R.S Pura that he will regularly organize “Janta Darbars” […]
Skill development to be encouraged in rural areas : Dr. Gagan
MLA R.S.Pura Dr. Gagan Bhagat while inaugurating Cutting and Tailoring Center at Ward No. 7 R.S.Pura said that skill development will be the main focus in rural and Sub-urban areas. The literacy level is very low in these areas and besides reducing the school drop-out we have to work collectively to encourage skill development among […]
Jan Vishwas Yatra launched at Hiranagar Mandal of Distt. Kathua
Jan Vishwas Yatra launched at Hiranagar Mandal of Distt. Kathua by BJP State Incharge Morchas Munish Sharma, Hon’ble MLA Hiranagar Kuldeep Raj,Mandal President Hiranagar Mohan Lal & others party activists.