मजालता क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला महामन्त्री अमित शर्मा की अध्य्क्षता में सभी पोलिंग बूथ के प्रधान और मण्डलों के पदाधिकारियो की वैठक का आयोजन किया गया।जिसमें अमित जी ने भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने और आने बाले दिनों में नगर निगम और पंचायत के चुनाबो की तैयारी करने और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया ताकि आने बाले दिनों में चारो तरफ सिर्फ कमल ही कमल खिलता नजर आए।अमित जी का कहना था की बड़ी जल्दी राज्य में फिर भाजपा की सरकार आने बाली है जो काम पिछले 10 महीनों की सरकार के रह गए थे वो जल्दी ही पूरा कर दिए जाएंगे और आगे भी लोगों के कामो को पूरा किया जाएगा।
