उधमपुर चक,चोपड़ा शॉप में एक दंगल का आयोजन चक केसरी दंगल की तरफ से किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस दंगल में कई राज़्यों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी विरता का प्रमाण दिया।बड़ी माली का मुकाबला रोहतक के पहलवान सोमवीर और लुधियाना के पहलवान गोपी के विच हुआ और सोमवीर इस दंगल के विजेता रहे।
