उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सैलाँ तालाव में आए हुए कुछ शिष्टमंडलों ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी अपनी परेशानियों से अवगत करवाया, शहर से आए हुए लोगो का कहना था की शहर में इस समय बन्दरों का आंतक काफी बढ़ चूका है और आए दिन इन बन्दरों की वजह से कोई ना कोई घटना घटती रहती है बही बबली देवी का कहना था की पिछले हफ्ते उनके वेटे को बंदरो ने काट खाया और वो सीढ़ियों से गिरा गया जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई है।चबूतरा से आए हुए लोगों का कहना था की बन्दरों की संख्या दिन व् दिन बढ़ती जा रही है।इसी के साथ ओस्सु वरमीन से आए हुए शिष्टमंडल ने अपने इलाके में आ रही यातायात की व्यवस्ता के वारे में वताते हुए कहा की हमारे तथा कुछ आसपास के इलाके में गाडियो की कमी है और लोगो को गांव से शहर आने जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, गाड़ीयो की कमी का खमियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है और काफी इंतज़ार करना पड़ता है तथा बच्चों को स्कूल जाने में भी देरी हो जाती है और उनकी पढ़ाई भी खराब हो रही है।इन समस्याओं को सुनने के पश्चात पवन खजुरिया जी ने उन्हें आश्वस्त किया की जल्द ही हम आपकी इन मांगो पर विचार करते हुए इन से जुड़े हर समवन्धित विभाग को फौरी तौर पर कार्यवाही के लिए कहेंगे और तुरन्त ही इनका समाधान करेंगे।इस शिष्टमंडल में बबली देवी,आशा देवी,संगीता,सुरिंदर शर्मा,अजय, राम,विक्की,प्रदीप रोमेश,सुबाष आदि उपस्थित थे
Related Articles
#HimachalPolls
BJP State President & MLA Sh. Sat Sharma with Union Home Minister Sh. Rajnath Singh Ji at a Public Rally in Chamba, Himachal Pradesh. Polling on Nov. 9
उधमपुर के जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक
उधमपुर के जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल , प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया जिला प्रधान राकेश गुप्ता जिला महासचिव अमित शर्मा व जिला उधमपुर के सभी पदाधिकारी , मोर्चों के अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष शामिल हुए । इस संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल जी […]
BJP denounce Jadav’s military trial: Prof Virender
State BJP Spokesperson Prof. Virender Gupta lambasted the Pakistan Government for its decision of executing Kulbhushan Jadav, who is an innocent kidnapped Indian. He denounced the military trial of Mr. Jadhav on false charges of being involved in spying as RAW agent and added that he had gone to Iran in connection with his business, […]