उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सैलाँ तालाव में आए हुए कुछ शिष्टमंडलों ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी अपनी परेशानियों से अवगत करवाया, शहर से आए हुए लोगो का कहना था की शहर में इस समय बन्दरों का आंतक काफी बढ़ चूका है और आए दिन इन बन्दरों की वजह से कोई ना कोई घटना घटती रहती है बही बबली देवी का कहना था की पिछले हफ्ते उनके वेटे को बंदरो ने काट खाया और वो सीढ़ियों से गिरा गया जिससे उसके सिर पर काफी चोट आई है।चबूतरा से आए हुए लोगों का कहना था की बन्दरों की संख्या दिन व् दिन बढ़ती जा रही है।इसी के साथ ओस्सु वरमीन से आए हुए शिष्टमंडल ने अपने इलाके में आ रही यातायात की व्यवस्ता के वारे में वताते हुए कहा की हमारे तथा कुछ आसपास के इलाके में गाडियो की कमी है और लोगो को गांव से शहर आने जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, गाड़ीयो की कमी का खमियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है और काफी इंतज़ार करना पड़ता है तथा बच्चों को स्कूल जाने में भी देरी हो जाती है और उनकी पढ़ाई भी खराब हो रही है।इन समस्याओं को सुनने के पश्चात पवन खजुरिया जी ने उन्हें आश्वस्त किया की जल्द ही हम आपकी इन मांगो पर विचार करते हुए इन से जुड़े हर समवन्धित विभाग को फौरी तौर पर कार्यवाही के लिए कहेंगे और तुरन्त ही इनका समाधान करेंगे।इस शिष्टमंडल में बबली देवी,आशा देवी,संगीता,सुरिंदर शर्मा,अजय, राम,विक्की,प्रदीप रोमेश,सुबाष आदि उपस्थित थे
Related Articles
GMC Yoga Research Centre starts functioning Govt to open similar centre in Srinagar soon: Bali
Minister for Health and Medical Education Bali Bhagat called upon the people to make Yoga a part of their life as it has been worldwide acknowledged as best therapy for relieving stress and keep mind and body fit. The Minister was speaking after dedicating the Advance Centre for Yoga Therapy and Research at Government Medical […]
Dy CM Dr Nirmal Singh greets people on Diwali
Dy CM Dr Nirmal Singh greeted people on the occasion of Diwali. In his message, Dr Singh appealed the people to use the auspicious day of festival of light to brighten the lives of others by celebrating the occasion together and in an atmosphere of amity. “Diwali is a time for festivity and happiness for […]
Modi’s economic freedom given to the country: Balowria
In the celebration of 71st Independence Day of the country, BJP organized a program in Digiana, in which Baldev Singh Balowria was the chief guest. While addressing the people on this occasion, Balowria said that even though 71 years of independence from the British dictators have passed, but in the true sense, the country is […]