उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में मन्त्रीमण्डल के सदस्य चौधरी लाल सिंह जी और प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी,ज़िला अद्य्क्षय राकेश गुप्ता जी,सोमराज खजुरिया सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।लाल सिंह जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था और उन्होंने अपनी अंतिम सांस संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को श्रीनगर में ली,जहां उन्हें नजरबन्द रखा गया था और उन्होंने बताया की जम्मू कश्मीर से परमिट प्रणाली को भी डॉ श्यामा प्रसाद जी ने खत्म करवाया जिससे आज हम खुली हवा में सांसे ले रहे है।प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके सबसे प्रिय सहयोगी पंडित दीनदयाल जी,दोनों का जीवनकाल बहुत छोटा था।उन दोनों के निधन में भी दुःखद समानता थी।इन दोनों महापुरुषों की मृत्यु रहस्मय परिस्थियों में हुई थी और मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में वे दोनों संसार को छोड़ गए थे।पवन खजुरिया जी ने वताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक साहसी और निड़र नेता थे।लोगों के लिए उनका आखिरी संदेश था मैने जम्मू और कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनोती देते हुए प्रवेश कर लिया है।वे पहले व्यक्ति थे,जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए।उनका व्यक्तित्व,उनकी तर्क श्रमता,उनकी राजनितिक दृढ़ता तथा सबसे बढ़कर उनका मानवतावाद आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा।इस कार्यक्रम में नीलम नरगोत्रा,गीता देवी,सुभाष गुप्ता,सतपाल सलन,रोमेश,विकास कोंग्रा, वीर सिंह,जगदीश,लाल हुसैन,तनवीर,पवित्र सिंह,संजय,दीपक वर्मा,संजय वर्मा,मोहन लाल द्राहि, अक्षयबंटी, अशोक महरा,सुनील,कमला, नीलम शर्मा,कृष्णलाल,सोमराज ठंडा,बंसी लाल गुप्ता,आशा नन्द,विकास भारत ,चुनीलाल डोगरा,शामलाल,रमणीक,भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
BJYM, Jammu & Kashmir celebrated 66th Birthday of Hon’ble Prime Minister Sh. Narender Modi as “Sewa Diwas”
On the directions of State President BJYM, Dr. Suresh Ajay Magotra, Bharatiya Janata Yuva Morcha, Jammu & Kashmir celebrated 66th Birthday of Hon’ble Prime Minister Sh. Narender Modi as “Sewa Diwas”, across all the districts. Today an impressive function was today also organized at state bjym head office, Trikuta Nagar by State BJYM, led by […]
Sat Sharma kickstarts macdamization works of Toph Sherkhania road
Jammu: Fulfilling the demand of residents of Subash Nagar and Toph Sherkhania areas of Jammu West, State President BJP and MLA Sat Sharma (CA) kickstarted macdamization works from Subash Nagar Chowk. Accompanied by a large number of people including officials of PWD (R&B), Sharma started the major infrastructural work in the presence of a large […]
DEBATE ORGANISED TO COMMEMORATE ACCESSION DAY IN RAMNAGAR
Accession of Jammu and Kashmir with Dominion of India full and final; Pathania To commemorate the Accession of Jammu and Kashmir State with the Dominion of India, Vichar Manch Ramnagar in liaison with BJP unit of Ramnagar today organized an ex positive debate on the topic ‘ “Accession of J & K with India is […]