उधमपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक मशाल रैली ज़िला युवा प्रधान अखिल पराशर की अगुवाई में निकाली गयी,जिसे भाजप प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने हरी झण्डी दिखा के रवाना किया,इस रैली में युवा मोर्चा के राज्य उप्प्र्धान अजय वैध और राज्य सचिव इशांत गुप्ता भी उपस्थित थे।इस यात्रा को मशाल तिरंगा यात्रा का नाम दिया गया है जिसे आज पुरे देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस यात्रा का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के सदर्भ में नगर की जनता को जागरूक करना है, ताकी उन्हें पता चल सके की हमारे देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए हज़ारो लाखो लोगो ने कुर्वानी दी है तब जा के एक अमूल्य भारत बर्ष का निर्माण हुआ है लेकिन आज के वातावरण में कुछ शरारती तत्व कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को वढावा दे रहे है और उसमे हमारा पड़ोसी देश भी शामिल है जो हमारे युवाओं को राज्य के हालात को खराव करने की कोशिश कर रहा है।इन्ही देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने इस मशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिससे की उन देश विरोधी ताकतों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल जाए की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है और हमारे देश का युवा किसी भी नापाक साजिश का मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।इस रैली में रमणीक शर्मा,सुशांत गुप्ता,विनय शर्मा,भारती, दीपक अखिलेश,माणिक,नवजोत सिंह,आदित्य कलसोत्रा,राजू अत्रि,गणेश,विनोद,राजीव,कुलदीप,छोटू नमी,आदि शामिल थे।
Related Articles
Sh. Yudhvir Sethi felicitates footballers, favours developing exclusive grounds
BJP Vice President Sh. Yudhvir Sethi today said that matter pertaining to the development of exclusive playgrounds for football would be taken up with State Sports Council so that players could practice uninterruptedly. He said that existing grounds where footballers do practice will also be got maintained for enabling players to carry on with their […]
BJP Unit Jammu listen the problems of village Khawaska Panchayat Dharap in Gandhi Nagar Constituency
Sh. Baldev Singh Billawaria Distt. President Jammu with Vinay Kumar Gupta & Sunil Dogra General Secretaries of BJP Jammu District listen the problems of village Khawaska Panchayat Dharap in Gandhi Nagar Constituency
Sh. Balbir Ram Rattan reaches Sopore to inspect loaned units
Jammu & Kashmir Scheduled Castes, Scheduled Tribes & Backward Classes Development Corporation Limited, Vice Chairperson, Balbir Ram Rattan, during his visit to Baramulla District of Kashmir Valley, reached Sopore town to personally inspect the units financed by the Corporation under Direct Financing scheme for the benefit of the poor and needy people of the reserved […]