सौभाग्य योजना को पूरा सहयोग देगी राज्य सरकार
राज्य के उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय बिजली मंत्री आर.के. सिंह के साथ मुलाकात कर राज्य की बिजली परियोजनाओं को लेकर उनके साथ चर्चा की। डा. सिंह ने राज्य में इरकान को दिए गए बिजली उड़यनन विकास कार्य जिसमें पूरे जम्मू शहर में सिलवर की बिजली तारों को बदल कर उनके साथ पर नई इंसुलेटिड बिजली की तार डालने का कार्य किया जा रहा है और इस पर करीब 700 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है को लेकर बिजली मंत्री को कार्य की जानकारी दी। डा. सिंह ने राज्य में चल रही पनबिजली परियोजनओं के कार्य और उत्पादन को लेकर भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने राज्य में बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्री से राज्य को और अधिक फंड जारी करने की मांग की जिससे कि प्रधानमंत्री के 2019 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजनाओं को पूरा करने में मदद मिल सकें। डा. सिंह ने डनहें बताया कि राज्य के हर घर में 2020 तक बिजली देने का लक्ष्य राज्य सरकार ने निधार्रित किया था पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लक्ष्य को सौभाग्य योजना के तहत 2019 तक पूरा करने का बीड़ा उठाया है जिसमें राज्य उनका पूरा सहयोग करते हुए इस लक्ष्य का पीछा करेगा।