ऊधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जखेनी के डुग डुगा बस्ती का शिष्टमण्डल भाजपा प्रदेश महामन्त्री पवन खजुरिया जी से मिला और उनको आ रही परेशानियों से पवन खजुरिया जी को अवगत करवाया।जखेनी से आई हुई सूरमि देवी और अन्य औरतों ने बताया की उनको न तो राशन मिल रहा है और नाही उनके राशन कार्ड बन रहे है और साथ ही उनके बच्चों के लिए स्कूल की जरूरत है ताकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।इन समस्याओं को सुनने के बाद भाजपा प्रदेश महामन्त्री पवन खजुरिया जी ने डीसी उधमपुर डॉ शहीद इक़्वाल जी से डीसी ऑफिस में मुलाकात की और इन सभी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करने के बाद जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा।डॉ शहीद इक्वाल जी ने राशन और राशन कार्ड को लेकर दो तिन दिनों में ही निपटारा करने और अन्य समस्याओं को भी जल्दी ही हल करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रदेश सचिव नीलम नरगोत्रा,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,ज़िम सचिव ज्योति पाबा,सूरमी देवी, बबली देवी गीत देवी, रानो देवी दीपक वर्मा,अशोक मेहरा, अक्षय बन्टी, रमणीक,संजय,भारती शर्मा उपस्थित रहे।
Related Articles
MLA Sat Sharma (CA) inaugurated brand new transformers
To provide better power services in areas of Jammu West, State President BJP and MLA Sat Sharma (CA) inaugurated brand new transformers installed at Toph Sherkhania and Bakshi Nagar areas falling under Ward Number 39 and 28. Accompanied by PDD officials, Sharma inaugurated the transformers in the presence of a large number of people hailing […]
MLA Jammu East and Party chief whip Rajesh Gupta raises the ownership rights of evacue property tennants & PRC.
In his address he said that if evacuee property is still existing its just because of those persons who are living there from last 70years. Their fourth &fifth generation is living in that houses. Govt.should evaluate the property rate & gave ownership rights to the residents who are living there from last 70 years.He thanks […]
भारीतय जनता पार्टी मंडल चोकी चोरा में कार्यकारणी की बैठक हुई |
भारीतय जनता पार्टी मंडल चोकी चोरा में कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमे मुख़्यअतथि जगदीश भगत थे प्रधान बी डी शर्मा महामंत्री दीप सिंह ब् कार्यकर्ता मजूद थे |