बैठक में उधमपुर विधानसभा क्षेत्र के गरनई , मलाड , टिकरी मांड , लांदर , जिब ,थाथी , लड्डन ,जगानू , पट्ठी , बट्टल , गंडाला आदि क्षेत्रों से आए हुए कई पंचों व सरपंचों ने भाग लिया ।
बैठक में प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया , जिला प्रभारी अनिल परिहार ,सुभाष कुमार ,रतन लाल , चुनी लाल डोगरा , मोहन लाल ,वीर सिंह ,रमेश , अविनाश ,सुरेंद्र मगोत्रा, कुंज लाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर पवन खजुरिया ने कहा कि फरवरी माह में होने वाले पंचायती चुनाव भी दूसरे चुनावों की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों में जीते हुए उम्मीदवार पर सबकी नजरें होंगी ,क्योंकि लोक सभा सदस्य व विधायक की भांति ही उनको भी विकास के लिए अलग से फंड्स जारी होंगे और वह शहर की तरह अपने अपने इलाकों में विकास करवा सकेंगे और इसके साथ ही ग्रामीणों की यह शिकायत भी दूर होगी कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नहीं होता।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भविष्य का भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए योग्य व ईमानदार छवि बाले उम्मीदवार को ही आगे लाएं।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए भावी उम्मीदवारों ने भी इस संदर्भ में अपने अपने सुझाव दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विकास , सुरजीत सिंह , पूरनचंद , नरेश भगत ,ताज अली , रोहित सिंह ,भारती शर्मा , शौकत हुसैन ,संजय सिंह , नीलम नरगोत्रा , राज ठंडा ,गीता देवी ,दर्शन कुमार आदि भी इस अवसर पर बैठक में शामिल हुए।