भारतरत्न ड़ॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर बोलते हुए स्टेट एस सी एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य मिल्खी राम,मोहन दराही,नरेश भगत,महिला मोर्चा की नीलम नरगोत्रा, रामदास ने भी अपने विचार रखे और अम्बेडकर जी को युगपुरुष बताया।
इसके अतिरिक्त जिला भाजपा उपप्रधान रमणीक शर्मा,जिला प्रधान राकेश गुप्ता और प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया ने भी अपने-2 विचार रखे।
राकेश गुप्ता ने कहा कि जब देश की आजादी के बाद संविधान स्थापना की बारी आई तो देश के नेतृत्व ने भीमराव अंबेडकर को इस काम के लिए चुना और यही संविधान आज देश का मार्ग दर्शक है।
पवन खजुरिया का कहना था कि देश के महान नेता के तौर पर जाने जाने बाले भारत रत्न भीमराव अंबेडकर विषम परिस्थितियों में पले औए विपरीत परिस्थितियों में पढ़ कर एक विद्वान बने और देश के साथ साथ समाज को भी नई दिशा दी और छुआ छूत जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता पर जोर दिया। देश और समाज उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर संजय वर्मा,रघुनन्दन गुप्ता, भारत भूषण,विनय,गीता देवी,राजरानी ठंडा,अनुराधा शर्मा,कमला देवी,सतपाल ठंडा,पूर्व सरपंच सुभाष,विजय,बंसीलाल, कुलदीप,अनवर,शौकत,आदि उपस्थित थे।