जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह ने राज्य की विकास गतिविधियों और समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भेंट की। डा. सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और शहरी विकास के केंद्रीय मंत्री हरजीत सिंह पुरी से मुलाकात कर राज्य की मांगों को उठाया। डा. सिंह ने नितिन गडकरी के सामने राज्य की सड़कों व राजमार्गो के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने उधमपुर-रामबन, रामबन-बनिहाल, करगिल-जंस्कार राष्ट्रीय राजमार्ग और दियालाचक्क-छल्लां, लखनपुर-बसोहली वाया महानपुर सड़क के विकास को लेकर चर्चा की। डा. सिंह ने इन सभी सड़कों के निर्माण को लेकर चल रहे कार्यो की जानकारी गडकरी को दी और इनके निर्माण में तेजी के लिए समय पर फुड को जारी करने की बात कही जिससे इनका निर्माण तय समय पर पूरा हो सकें। उप मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहें सड़क निर्माण कार्यो की जानकारी दी और लोगों को बेहतर सड़क संपर्क देने की दिशा में काम करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। गडकरी ने डा. सिंह को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर जल्द कार्य किया जाएगा। उसके बाद डा. सिंह ने हरजीत सिंह पुरी से भेंट कर जम्मू शहर में चल रहे एन.बी.सी.सी. द्वारा किए जा रहे कार्यो जो कि मौजूदा समय में बंद पड़े है को जल्द शुरू करने की बात कही। उन्होंने पुरी को बताया कि इन कार्यो के बंद होने से न सिर्फ विकास गतिविधियां थम रही है बल्कि शहर के लोग भी परेशान है। ऐसे में इन कार्यो को अतिशीध्र शुरू करने की जरूरत हैं। डा. निर्मल ने पुरी के समक्ष तवी रिवर फ्रंट के निर्माण की बात भी रखी और इसके लिए जल्द से जल्द फंड जारी करने की बात कही जिससे तवी नदी को साबरमति रिवर फ्रंट की तर्ज पर तय समय पर विक सित किया जा सकें और इससे राज्य में पयर्टन विशेष रूप से जम्मू में पयर्टन को आमद को बढ़ाने का कार्य किया जा सकें। उप मुख्यमंत्री ने पुरी के समक्ष कठुआ, उधमपुर व कटड़ा को अमृत योजना के तहत लाने की मांग उठाई जिससे इनमें अमुत के तहत विकास योजनाओं को करके लोगों को बेहतर शहरी सुविधाओं से समपन्न किया जा सकें। हरजीत सिंह पुरी ने उनकी मांगों पर ध्यान दिया और कहा कि उनकी सभी मांगों पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।
Related Articles
MP Jugal Kishore Sharma Inaugurated Pradhan Mantri Kaushal Mela at Upgrade Academy
Jugal Kishore Sharma Member of Parliament BJP Lok Sabha Jammu- Poonch inaugurated Pradhan Mantri Kaushal Vikas Mela organized by Upgrade Academy at Talab Tillo Bohri Jammu. Jugal Kishore Sharma while addressing the students and the gathering present at the occasion said that Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna is one of the blessings of Hon’ble Prime […]
Indian army is considered as one of the most disciplined force in the world: Prof Virender Gupta
State BJP spokesperson Prof. Virender Gupta while reacting to Shopian incident said that nothing should be done that demoralizes the forces who are fighting the Pakistan sponsored terrorism in the valley against many odds to restore peace and normalcy in Jammu and Kashmir state and save the integrity of the nation. He said that the […]
MLA distributes cheques among cloudburst hit people
MLA Chenani Dina Nath Bhagat today visted cloudburst affected area at Kud and talked to the people who were affected in this natural calamity and assured them that all help would be given to them by the Government. Thereafter he distributed cheques to the people who were affected in this natural disaster. MLA Bhagat also […]