अपनी सड़क, बिजली,पानी तथा स्कूल आदि की समस्याओं को लेकर रिट्टी तथा बली पंचायत के लोग विधायक पवन गुप्ता से मिले तथा अपनी समस्याओं से अवगत करवा कर उन्हें हल करने की मांग की।पूर्ण सिंह के नेत्रत्व में रिट्टी से आए लोगों ने वताया कि उनकी पंचायत के चिगली कोठी मोहल्लाआज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं और लोग आज भी पानी लेने के लिए लगभग दो किलोमीटर पैदल जाकर प्राकृतिक जल स्तोत्रों से पानी लाते है।लोगों ने मांग की कि उनके मोहल्ले में पाइप लाइन बिछा कर लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।इसके अतिरिक्त लोगों ने रिट्टी से कोठी मोहल्ले तक के ट्रेक्टर मार्ग की मुर्रम्मत करने की मांग के साथ साथ चिगली रिट्टी तथा वार्ड नं 2 में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए ट्रांसफ़ॉर्मर लगाने की मांग की।
पूर्व सरपंच सरदार सिंह के नेतृत्व में बली पंचायत से आये लोगो ने बली से मिडिल स्कूल लैढ़ तक की प्रस्तावित सड़क को कुम्हार मोहल्ला,सल्माढ़ मोहल्ला तथा लैढ़ मोहल्ला से भी जोड़ने की मांग की।इसके आलावा लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्तिथ मिडिल स्कूल की ईमारत की हालत बहुत खस्ता हो गई है ।ईमारत की छतें टपक रही है और फर्श तथा दीवारों का पलस्तर भी टूट फुट गया है।लोगों ने स्कूल की इमारत की मुर्रम्मत करवाने की भी मांग की।इसके अलावा लोगो ने और बिजली के खंभे भी उप्लवद करवाने की मांग की।
प्रतिनिधमंडलो की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विधायक पवन गुप्ता ने संबंधिंत अधिकारियों को फोन कर लोगों की सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये तथा बली के लोगों को आश्वासन दिया कि गंडाला बली सड़क की दयनीय दशा के सुधार के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ की एक परियोजना बनाई गई है जिसे जल्दी शुरू किया जायेगा जिससे लोगो को काफी हद तक राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मेहर सिंह, बंसी लाल,शाम लाल,चरणदास,परषोत्तम राम,गिरधारी लाल, जिया लाल सहित कई लोग उपस्थित थे।