जुगल किशोर शर्मा भाजपा सांसद जम्मू पूँछ संग पूर्व विधायक बिश्नाह अश्वनी शर्मा ने अल्लाह तालाब को मॉडल तालाब बनाने का नींव पत्थर रखा जिसमे पांचों सरपंचों संग आला विभाग
के विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे !
बिश्नाह विधानसभा के इस आदर्श गांव अल्लाह के ऐतिहासिक तालाब को न्य रूप दिया जायेगा जिसमे तालाब का सौंदर्य और सैरगाह के लिए रास्ता बनाया जायेगा !
यह पर मर्दों अवं औरतों के लिए नहाने की सुविधा भी रहेगी ! इस तालाब की सुंदरता बढ़ने और इसकी काया कल्प करने में लगभग 30 लाख रुपये की लगत होगी जिसमे से कुछ हिस्सा सांदड़
निधि कोष में से भी रहेगा !
जनसभा को सम्भोदित करते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा की माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जल स्रोतों को बचने के लिए एक नयी स्कीम चलाई है जिसमे से यह तालाब भी
एक हिस्सा है ! सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा की इस ऐतिहासिक तालाब को पर्यटन सथल बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिसमे बैठने के लिए पार्क, सरगयह और इसके चरों और पोधारोपण
भी होगा !
सांसद जुगल किशोर शर्मा ने लोगों की परेशानियों को सुना जिसमे लोगों ने बॉर्डर पर से हो रही गोलाबारी उनकी सबसे बड़ी समस्या बताई जिससे उनको जानी अवं माली नुक्सान हो रहा है !
पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा ने सांसद जुगल किशोर शर्मा का धन्यवाद किया और कहा की सभी गांववालों ने मिलकर इस ऐतिहासिक तालाब को पर्यटन सथल और सुन्दर बनाने की माग की थी
जिसके फलस्वरूप आज सांसद जुगल किशोर ने आज इसका नींव पत्थर रख इस काम को शुरू करवाया !
इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग , ग्रामीण विकास संभंदी विभाग और फूल खेती विभाग और सरपंच पञ्च अवं भाजपा कार्यकर्ता विजय सैनी, रमेश सैनी, पुष्पिंदर और अन्य भी मौजूद थे !