उधमपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक मशाल रैली ज़िला युवा प्रधान अखिल पराशर की अगुवाई में निकाली गयी,जिसे भाजप प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने हरी झण्डी दिखा के रवाना किया,इस रैली में युवा मोर्चा के राज्य उप्प्र्धान अजय वैध और राज्य सचिव इशांत गुप्ता भी उपस्थित थे।इस यात्रा को मशाल तिरंगा यात्रा का नाम दिया गया है जिसे आज पुरे देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस यात्रा का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के सदर्भ में नगर की जनता को जागरूक करना है, ताकी उन्हें पता चल सके की हमारे देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए हज़ारो लाखो लोगो ने कुर्वानी दी है तब जा के एक अमूल्य भारत बर्ष का निर्माण हुआ है लेकिन आज के वातावरण में कुछ शरारती तत्व कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को वढावा दे रहे है और उसमे हमारा पड़ोसी देश भी शामिल है जो हमारे युवाओं को राज्य के हालात को खराव करने की कोशिश कर रहा है।इन्ही देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने इस मशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिससे की उन देश विरोधी ताकतों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल जाए की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है और हमारे देश का युवा किसी भी नापाक साजिश का मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।इस रैली में रमणीक शर्मा,सुशांत गुप्ता,विनय शर्मा,भारती, दीपक अखिलेश,माणिक,नवजोत सिंह,आदित्य कलसोत्रा,राजू अत्रि,गणेश,विनोद,राजीव,कुलदीप,छोटू नमी,आदि शामिल थे।
Related Articles
Road connectivity prime focus of Govt : Sh. Vibodh Gupta
Senior Bhartiya Janta Party leader and Member Legislative Council, Vibodh Gupta today inaugurated a link road from Dhangri Higher Secondary School to Ram Mandir constructed out of his CD fund. A programme in the village was organised wherein Member Legislative Council, Vibodh Gupta inaugurated the road after completion of its earth work of laying of […]
MLA starts tourism related works at Sarthal, Bani
Jeevan Lal, MLA Bani accompanied by Dr. Bharat Bhushan, Chief Executive Officer, Lakhanpur Sarthal Development Authority, Executive Engineer, Lakhanpur Sarthal Development Authority, Tehsildar Bani & other officials today visited beautiful Sarthal Valley and laid the foundation stone of a tourist hut at Sarthal meadow which has captivity beauty. Dr. Bharat Bhushan, Chief Executive Officer, Lakhanpur […]
Khanna chairs meeting of district office bearers
BJP National Vice President & Jammu and Kashmir Prabhari Avinash Rai Khanna, on first day of his four day visit to the state, chaired a joint meeting of Jammu West and Jammu district today. The meeting was also attended by State General Secretary Harinder Gupta and State Secretary Sanjay Baru. Avinash Rai Khanna, who reached […]