उधमपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से एक मशाल रैली ज़िला युवा प्रधान अखिल पराशर की अगुवाई में निकाली गयी,जिसे भाजप प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने हरी झण्डी दिखा के रवाना किया,इस रैली में युवा मोर्चा के राज्य उप्प्र्धान अजय वैध और राज्य सचिव इशांत गुप्ता भी उपस्थित थे।इस यात्रा को मशाल तिरंगा यात्रा का नाम दिया गया है जिसे आज पुरे देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संचालित किया जा रहा है।इस यात्रा का मुख्य उदेश्य 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के सदर्भ में नगर की जनता को जागरूक करना है, ताकी उन्हें पता चल सके की हमारे देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए हज़ारो लाखो लोगो ने कुर्वानी दी है तब जा के एक अमूल्य भारत बर्ष का निर्माण हुआ है लेकिन आज के वातावरण में कुछ शरारती तत्व कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों को वढावा दे रहे है और उसमे हमारा पड़ोसी देश भी शामिल है जो हमारे युवाओं को राज्य के हालात को खराव करने की कोशिश कर रहा है।इन्ही देश विरोधी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा ने इस मशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिससे की उन देश विरोधी ताकतों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिल जाए की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत एक है और हमारे देश का युवा किसी भी नापाक साजिश का मुहतोड़ जबाब देने में सक्षम है।इस रैली में रमणीक शर्मा,सुशांत गुप्ता,विनय शर्मा,भारती, दीपक अखिलेश,माणिक,नवजोत सिंह,आदित्य कलसोत्रा,राजू अत्रि,गणेश,विनोद,राजीव,कुलदीप,छोटू नमी,आदि शामिल थे।
Related Articles
Baldev Singh Billawaria conducted a tour of Nanak Nagar
Baldev Singh Billawaria district president BJP, Jammu conducted a tour of Nanak Nagar ward no.42,43,44 and Gandhi Nagar ward no.21 tour was conducted on the direction of Kavinder Gupta, Speaker and MLA, Gandhi Nagar constituency and supervise ongoing development works in the said areas. Baldev Singh Billawaria said that BJP Government is committed to serve […]
BJP carries out “Swachh Bharat Abhiyaan” in park
BJP District Jammu West led by its President Ayodhya Gupta carried out a programme under “Swachh Bharat Abhiyaan” along with BJP State Press Secretary Dr. Pardeep Mahotra and BJP leaders in presence of local public in which cleanliness drive was conducted in the park located opposite Shree Gurudwara Sahib in ward no. 31 falling under […]
BJP fulfilling its commitment towards PoJK refugees: Dr Narinder
BJP State General Secretary Dr. Narinder Singh, while addressing media persons at party headquarter on Saturday, said that the BJP stands committed to mitigate the problems of POJK refugees and is fulfilling its poll promise made to them. Dr. Narinder Singh said that the successive government of Congress at the Centre only betrayed the PoJK […]