उधमपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकरी मल्हार मण्डल के गरनाई पंचायत में जन विश्वास यात्रा का आयोजन टिकरी मण्डल उपप्रधान गोपाल कृष्ण की अद्यक्षता में किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी और वरिष्ट नेता सोमराज जीमुख्य रूप से उपस्थित थे।इस वैठक में सोमराज जी ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया और कई लोगो ने अपनी समस्याओं को पवन खजुरिया जी के समक्ष रखा और पवन खजुरिया जी का धन्यवाद किया की पिछले दिनों उनके द्वारा गरनाई में हैण्ड पंप लगवाया गया था जिससे उनके बहा पानी की कमी को दूर किया गया था।भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी ने बहा की जनता को उनकी समस्याओं को हल करबाने के साथ भाजपा की नई योजनाओं का लाभ उठाने को कहा उनका कहना था की आज भाजपा की केंद्रीय सरकार ने हम लोगों के लिए कई योजनाए शुरू की है जैसे जन दन योजना मजदूर वर्ग के लिए लेबर कार्ड बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा के साथ स्वास्थ जैसी योजनाए है हमे उनका भरपूर लाभ लेना चाहिए। और जन विश्वास यात्रा का भी यही उदेश्य है की जनता को भाजपा द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के बारे में पता लग सके और जनता इसका भरपुर लाभ उठा सकें।इस मौके पर देसराज,राम प्यारा,प्रकाशों देवी पंच,विश्वनाथ पंच, मोहम्मद शफ़ी, बलबीर सिंह,पुष्पा देवी,अमित शर्मा,रमणीक,विकास,मोहन द्राहि, रामदास,जगदीश,रॉकी,दीपक वर्मा,भारती शर्मा उपस्थित रहे।
Related Articles
संस्कृत स्कॉलर राज्यमंत्री अजय नंदा जी से मिले इस अवसर पर उन्होंने मांग की संस्कृत को किया जाए पहली कक्षा से अनिवार्य ।
श्री कैलख ज्योतिष एवम वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री रोहित शास्त्री ने राज्यमंत्री अजय नंदा से मुलाकात कर प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार करने हेतु प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में पहली कक्षा से संस्कृत भाषा को अनिवार्य करने की मांग की रोहित शास्त्री ने बताया की उन्होंने राज्यमंत्री अजय नंदा […]
BJP Government Has Zero Tolerance for Anti National Activities : Vibodh
BJP next target to register splendid victory in 2019: Vibodh A meeting of the District office bearers and Mandal Pradhans was held at Dak Bunglow Rajouri. During the meeting MLC Vibodh Gupta apprised the district office bearers and Mandal pardhans about the various welfare schemes and projects undertaken by the government. Speaking on the […]
Go after those instigating youth: Rajnath
Union Home Minister Rajnath Singh today directed the security forces to go after those instigating youths to indulge in violence in Jammu and Kashmir and try to bring back normalcy in the State within a week. The directive was given during an hour-long meeting the Home Minister had with top security officials, including National Security […]