गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र मे लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया मुख्यातिथि थे। समारोह में बलोरिया ने लोगों को लोहड़ी की मुबारक देते हुए लोहड़ी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया और भाजपा के एक भी मंत्री या विधायक पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई ऊंगली नहीं उठी पर पूर्व सरकार के कार्यकाल में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला था। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने हर खित्ते को उसको अधिकार देते हुए राज्य में कई योजनाओं का शुभारंभ किया और आने वाले समय में भी सरकार की इन योजनाओं को लाभ लोगों को निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंगे कहा कि विकास कार्य हो रहे है और आने वाले दिनों में विकास जारी रहेगा लोगों की हर उम्मीद पर भाजपा के नेता व विधायक खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होने वाले है इससे लोगों की परेशानियां और कम होंगी। लोगों को पंचायत व निकाय चुनावों में भी भाजपा को दिल से अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार व केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के दर्द को महसूस करते हुए उनके लिए कई योजनाओं को लाया है जिनमें लाडली बेटी, आसरा, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ इन सब योजनाओं को लाने का मकसद महिला शक्ति को समाज में मजबूत बनाना है ताकि आने वाले समय में देश की राजनीति में बल्कि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त कर सकें। बाद लोहड़ी जलाकर लोगों ने उसमें अर्द दिया और देश और राज्य के साथ परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। समारोह में मंडल अध्यक्ष हरबंस चौधरी, ज्योति शर्मा, रंजीत सिंह, बी.एस. बागी, अमरनाथ, शेर सिंह, ओमनाथ, संदीप चिब, सुरेश जम्वाल, डा. गोविंद व रंजीत सिंह भी मौजूद थे।
Related Articles
BJP holds organizational meeting
Posted on Author jkbjp
Giving pace to the effective working of booth level activists in view of approaching Panchayat Elections in state, BJP held a District level meeting led by its State General Secretary Harinder Gupta. State Additional Office Secretary & She-Prabhari Suresh Sharma, former Minister & MLA Sukhnandan Kumar, District President Omi Khajuria, senior leader Nand Kishore also […]
Everyone’s effort will build Swach Bharat : Sh. Sat Sharma
Posted on Author jkbjp
With a vision to promote cleanliness across all spheres of Jammu West Assembly segment, BJP State President and MLA Sat Sharma (CA) kickstarted construction works for a community toilet(Tutian Bathroom) at ReshamGhar area of Jammu West. The bathroom is being constructed near Shiv Mandir to cater with the needs of the locals and people passing […]