उधमपुर ज़िला के जिब-रैम्बल मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष अखिल पराशर द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश अजय मगोत्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया और 1 बूथ 10 यूथ का नारा देते हुए युवाओं को प्रेरित किया और यकीन दिलाया के अगर युवा इसी तरह जोश के साथ काम करते रहे तो उधमपुर का अगला विधायक भाजपा से ही होगा। इनके इलावा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वैद,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमणीक शर्मा व भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अखिल पराशर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान कई युवाओं ने युवा मोर्चा के दामन थामा और साथ ही वायदा किया कि वह दूसरे युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान ज़िला महामंत्री संगठन पूर्णचंद,पार्टी विस्तारक रवीश मैंगी,ज़िला सचिव जगदीश जी, विनय , माणिक पराशर, आकाशदीप,भानु पाबा,राजू जी, बिट्टू जी, राज सिंह जी, सरपंच ओम प्रकाश बड़ू जी,शाम जी,रॉकी,आदित्य,
विशाल,अरुण,समक्ष,शमशेर और मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा जी मौजूद रहे।