उधमपुर भारतीय जनता पार्टी के आठ मंडलो में संगठन के दिशा निर्देश पर 10 अप्रैल को अलग अलग मंडलो में संगठनात्मक वैठक हुई।जिसमे उधमपुर के पांच मंडलो में प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया जी और ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता जी उपस्थित रहे।उधमपुर के मंडलो के प्रधानो में करनैल सिंह,विकास भारत पचियाला,महेश शर्मा,वीर सिंह, अपनी अपनी टीमों के साथ वैठक में उपस्थित रहे।उपप्रधान रमेश शर्मा ने जगानू मण्डल की अद्यक्षता की।वैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आने वाले पंचायत और निकाय चुनावो में कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया क्योंकि विकास को वलमिल सके।भाजपा प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया जी का कहना था की केंद्र में भाजपा सरकार है और साथ ही राज्य में भी गठवन्धन सरकार में भी भाजपा की भूमिका है तथा निकाय और पंचायत चुनावो में भी अगर भाजपा के कार्यकर्ता जीतते है तो विकास को वल मिलेगा और एक सम्रद्ध भारत का सपना साकार होगा।पवन खजुरिया जी ने कहा की विकास के लीए भाजपा प्रतिवध् है तथा भाजपा को मजवुत करने के लिए कार्यकर्ता जनता के विच जाए।उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यो को भी जनता तक पहुचाने को कहा तथा साथ ही जो योजनाए केंद्र सरकार ने शुरू की है लोगो तक पहुचाने को कहा।इस वैठको में मंडल प्रधानो के साथ साथ वुथो के प्रधान भी उपस्थित रहे।
Related Articles
पंचायत लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है: प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल जी
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय उधमपुर में जिला उधमपुर और जिला रियासी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल जी ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव होना हर हालात में तय है यह बात अलग है कि मौसम को देखते हुए […]
Pre-1953 is an imaginary proposition: Prof. Virender
J&K BJP State Spokesperson, Prof. Virender Gupta, strongly criticized the repeated statements of Farooq Abdullah, Omar Abdullah and other leaders of NC that the government at the centre in connivance with the PDP leadership is eroding the J&K autonomy as granted under Article 370 and added that the statements are misconceived, against the facts and […]
SKILL DEVELOPMENT A MAJOR TOOL TO ADDRESS UNEMPLOYMENT: VIBODH
Vibodh inagurates LG Service Centre at Rajouri Today Vibodh Gupta, MLC Rajouri with a plan to expand the network of common service centres in the(twin Border Districts Rajouri-Poonch, inaugurated the Excel Service (Authorized LG Service Centre) at Rajouri to cater the needs of Rajouri-Poonch Districts, which shall provide the services to the people at their […]