उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस पर श्रदांजली दी गयी।इस श्रदांजली समारोह में संसद जुगल किशोर शर्मा जी और प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी,ज़िला अद्य्क्षय राकेश गुप्ता जी,सोमराज खजुरिया सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सांसद जुगल किशोर जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था और उन्होंने अपनी अंतिम सांस संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को श्रीनगर में ली,जहां उन्हें नजरबन्द रखा गया था।प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके सबसे प्रिय सहयोगी पंडित दीनदयाल जी,दोनों का जीवनकाल बहुत छोटा था।उन दोनों के निधन में भी दुःखद समानता थी।इन दोनों महापुरुषों की मृत्यु रहस्मय परिस्थियों में हुई थी और मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में वे दोनों संसार को छोड़ गए थे।पवन खजुरिया जी ने वताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक साहसी और निड़र नेता थे।लोगों के लिए उनका आखिरी संदेश था मैने जम्मू और कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनोती देते हुए प्रवेश कर लिया है।वे पहले व्यक्ति थे,जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए।उनका व्यक्तित्व,उनकी तर्क श्रमता,उनकी राजनितिक दृढ़ता तथा सबसे बढ़कर उनका मानवतावाद आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा।इस मौके पर नीलम नरगोत्रा,गीता देवी,सुभाष गुप्ता,सतपाल सलन,रोमेश,विकास कोंग्रा, वीर सिंह,जगदीश,लाल हुसैन,तनवीर,पवित्र सिंह,संजय,दीपक वर्मा,संजय वर्मा,मोहन लाल द्राहि, अक्षयबंटी, अशोक महरा,सुनील,कमला, नीलम शर्मा,रमणीक,भारती शर्मा आदि ने भी श्रदांजली दी।
Related Articles
Ganga holds public darbar at BJP office
Minister of Commerce & Industries, Jammu and Kashmir Government, Chander Prakash Ganga, during his scheduled sitting at BJP office held public darbar, where various deputations and a large number of people drawn from different sections of the society met him and took up their problems and grievances with him. A deputation of weavers of Jammu […]
Tearful Homage to the Martyrs of 1947 Massacre in Rajouri
Residents of Rajouri Remember 1947 Bloodshed & Massacre A simple but very special programme was organized at Balidhan Bhawan Rajouri as a mark of respect to all those who were massacred by the Kabailis from Pakistan on 11 November 1947. On this very day in 1947 everywhere there was blood and innocent locals were killed […]
BJP has delivered on its commitment: Sh. Sat Sharma
BJP State President & MLA Sat Sharma lauded the approval of Asia’s longest bi-directional Zojila Pass Tunnel expressing it as a boon to the border state of J&K. Pertinent to mention that Asia’s longest bi-directional Zojila Pass Tunnel is approved by the Union Cabinet at an estimated cost of Rs. 6,089 Crore which will reduce […]