गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र मे लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया मुख्यातिथि थे। समारोह में बलोरिया ने लोगों को लोहड़ी की मुबारक देते हुए लोहड़ी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया और भाजपा के एक भी मंत्री या विधायक पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई ऊंगली नहीं उठी पर पूर्व सरकार के कार्यकाल में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला था। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने हर खित्ते को उसको अधिकार देते हुए राज्य में कई योजनाओं का शुभारंभ किया और आने वाले समय में भी सरकार की इन योजनाओं को लाभ लोगों को निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंगे कहा कि विकास कार्य हो रहे है और आने वाले दिनों में विकास जारी रहेगा लोगों की हर उम्मीद पर भाजपा के नेता व विधायक खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होने वाले है इससे लोगों की परेशानियां और कम होंगी। लोगों को पंचायत व निकाय चुनावों में भी भाजपा को दिल से अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार व केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के दर्द को महसूस करते हुए उनके लिए कई योजनाओं को लाया है जिनमें लाडली बेटी, आसरा, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ इन सब योजनाओं को लाने का मकसद महिला शक्ति को समाज में मजबूत बनाना है ताकि आने वाले समय में देश की राजनीति में बल्कि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त कर सकें। बाद लोहड़ी जलाकर लोगों ने उसमें अर्द दिया और देश और राज्य के साथ परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। समारोह में मंडल अध्यक्ष हरबंस चौधरी, ज्योति शर्मा, रंजीत सिंह, बी.एस. बागी, अमरनाथ, शेर सिंह, ओमनाथ, संदीप चिब, सुरेश जम्वाल, डा. गोविंद व रंजीत सिंह भी मौजूद थे।
Related Articles
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Ramban Mandal of Distt. Ramban
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Ramban Mandal of Distt. Ramban which was presided by BJP State Secretary Anil Parihar & organised by its Mandal President Nasib Singh & attended by Distt. President Ramesh Sharma & others.
Sabka saath Sabka vikas’ key to BJP success: Kohli
BJP occupies all constitutional posts, opposition dumped: Yudhvir Sethi Those who dubbed BJP, RSS communal are grounded: Raina Yudhvir Sethi, State Vice President BJP said that all constitutional posts in the country are now being held by BJP and opposition which tries to divide people on communal and regional lines stands dumped. He said four […]
Prof. Sham Gupta nominated Ward Convenors and Co-Covenors
BJP Mandal President Prof. Sham Gupta in consultations with BJP Jammu District President Baldev Singh Billawaria and Jammu District General Secretary & Prabhari East Mandal Sunil Sharma, nominated Ward Convenors and Co-Covenors. For Ward No. 1, Suresh Bharti has been nominated as Convenor and Ashwani Gupta as Co-Convenor. For Ward No. 2, Sashi Sapolia is […]