गंग्याल वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र मे लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया मुख्यातिथि थे। समारोह में बलोरिया ने लोगों को लोहड़ी की मुबारक देते हुए लोहड़ी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा-पी.डी.पी. गठबंधन सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया और भाजपा के एक भी मंत्री या विधायक पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई ऊंगली नहीं उठी पर पूर्व सरकार के कार्यकाल में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला था। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने हर खित्ते को उसको अधिकार देते हुए राज्य में कई योजनाओं का शुभारंभ किया और आने वाले समय में भी सरकार की इन योजनाओं को लाभ लोगों को निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंगे कहा कि विकास कार्य हो रहे है और आने वाले दिनों में विकास जारी रहेगा लोगों की हर उम्मीद पर भाजपा के नेता व विधायक खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव होने वाले है इससे लोगों की परेशानियां और कम होंगी। लोगों को पंचायत व निकाय चुनावों में भी भाजपा को दिल से अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार व केंद्र सरकार ने देश की बेटियों के दर्द को महसूस करते हुए उनके लिए कई योजनाओं को लाया है जिनमें लाडली बेटी, आसरा, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ इन सब योजनाओं को लाने का मकसद महिला शक्ति को समाज में मजबूत बनाना है ताकि आने वाले समय में देश की राजनीति में बल्कि हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त कर सकें। बाद लोहड़ी जलाकर लोगों ने उसमें अर्द दिया और देश और राज्य के साथ परिवार के लिए सुख शांति की कामना की। समारोह में मंडल अध्यक्ष हरबंस चौधरी, ज्योति शर्मा, रंजीत सिंह, बी.एस. बागी, अमरनाथ, शेर सिंह, ओमनाथ, संदीप चिब, सुरेश जम्वाल, डा. गोविंद व रंजीत सिंह भी मौजूद थे।
Related Articles
Bharatiya Janata Party Minority Morcha today held a working committee meeting in Srinagar
The state unit of Bharatiya Janata Party Minority Morcha today held a working committee meeting in Srinagar where in it was party has to be strengthened at all levels and to take the party’s pro-developmental policies to the door steps of people in Kashmir. The function was presided by State President Minority Morcha Mohammad Siddiq […]
A meeting of BJP Kashmir Displaced District of Tik Lal Taploo Mandal was held
A meeting of BJP Kashmir Displaced District of Tik Lal Taploo Mandal was held. The meeting was presided over by District President Sh. T.N. Bhat. Problems of Tik Lal Taploo Mandal were discussed, Bifurcation of those who are working outside the State and whose files have not been taken into consideration till date. The announcement […]
BJP Ministers to hold public darbar in Kashmir
On the last leg of his four day visit to the State, BJP National Vice President & J&K Prabhari Avinash Rai Khanna, alongwith State President & MLA Sat Sharma and Deputy Chief Minister Dr Nirmal Singh, chaired a meeting of party MLAs, MLCs, Chairperson and Vice Chairpersons of Boards. Avinash Rai Khanna, while addressing the […]