प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महीने के आखरी रविवार को रेडियो पर “मन की बात” करते हैं, इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों के साथ रेडियो पर यह कार्यक्रम सुना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जिला के लगभग 110 पोलिंग बूथों पर सुना गया।
“मन की बात” सुनने के बाद प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया गया है कि वह अधिक से अधिक पोलिंग बूथों पर यह कार्यक्रम सुनने के लिए जनता को प्रेरित करें। इसी संदर्भ में यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जन साधारण की तारीफ की और कहा कि लोगों ने इसे आंदोलन के रूप में अपनाया और इस अभियान से करोड़ों लोग जुड़े,और यह एक सुखद अनुभव रहा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, ताराचंद वर्मा ,राम कृष्ण रघुनन्दन गुप्ता, विस्तारक जुगलकिशोर , मोहन लाल द्राही, नगर प्रधान विकास पच्याला , संजय वर्मा व कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।