किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चिब ने आज जम्मू के दोमाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की उन्नाति के लिए चलाई जा रही स्कूीमों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा सुनील दत्त शर्मा(राका),जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रूरल जम्मू रवि शर्मा,साहिल सेठ, राहुल जंवाल रोहित मंहास आदि भी उनके साथ थे। अपने संबोधन में भाज पा किसान नेता एवं प्रधान राजेन्द्र सिंह चिब ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाने के लक्ष्य निर्धारित किये हैं,जिनमें देश के हर गांव तक बिजली पहंचाना,कृषि परिवारों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान के हर खेत तक पानी पहुंचाना,किसानों के ब्याज की छूट उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं। वहीं सुनील दत्त शर्मा(राका)ने लोगों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा किसान मोर्चा के साथ जुड़ें और सरकार की योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं ताकि इस स्कीमों को आम लोगों खासकर किसान वर्ग को लाभ प्राप्त हो सके।
Related Articles
People expressed anger with torching effigies
Chand Jee Bhat President BJP J&K Kashmir Displaced District led a procession of Kashmiri displaced people from Prem Nath Dogra Bhawn Kachi Chawni Jammu. The procession was against the recent statement issued by Dr Farooq Abdulla in Kistawar about POK. Chand Jee Bhat expressed surprise over the immature statement made by Dr Farooq Abdulla that […]
Rakesh Anthal chaired the meeting of various Panchayats in Chenani of Udhampur Constituency
BJP Leader Rakesh Anthal chaired the meeting of various Panchayats in Chenani of Udhampur Constituency & discussed the roll of Dr. B.R. Ambedkar to constitute the Panchayati Raj.
BJP rebuffs Harshdev for his false allegations: Balbir
BJP State Spokesperson Balbir Ram Rattan, while rubbishing the utterances of Panthers Party Chairman Harsh Dev Singh, said that BJP has never dented pride and honour of Dogras and the party’s fundamental ideological moor in the state is embedded in the Dogra psyche and other nationalist people of the state. He said that it was […]