भारतीय जनता पार्टी को पूवरेतर में मिली शानदार जीत को लेकर जहां पूरा देश जश्न में डूबा है वहीं राज्य जम्मू कश्मीर में मंडल स्तर पर जश्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया की अध्यक्षता में भाजपा के गांधीनगर मंडल, सतवारी मंडल व जम्मू ईस्ट मंडल में समारोहों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बलोरिया ने कार्यकत्र्ताओं को जीत की बधाई दी और कहा कि 25 वर्ष के बाद पूवरेतर में कमल खिला है जो कि इस बात की गवाही देता है कि वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले पूवरेतर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों को स्वीकार किया है। यानि जो नीतियां भाजपा देश भर में लेकर आई है उसे वे राज्य में सम्मान दे रहे है जहां पर कभी भाजपा को आपना जनाधार खोजना पड़ रहा था। बलोरिया ने कहा कि पूवरेतर की जीत उन लोगों को जवाब है जो लोग यह बात कह रहे है कि भाजपा अगली बार सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी ने इसके जनाधार को चोट पहुंचाई है। बलोरिया ने कहा कि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी जैसे निर्णयों से आम आदमी भाजपा के साथ आया है और इसकी मिसाल पूवरेतर में मिल गई है। बलोरिया ने कहा कि इस जीत में पूरा देश जश्न में डूबा है और जम्मू कश्मीर के प्रत्येक भाजपा कार्यकत्र्ता को इस बात पर फख्र होना चाहिए वे भाजपा से जुड़ा है। ऐसे में अब हर भाजपा कार्यकत्र्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर और कड़ी मेहनत व लग्न के साथ पार्टी के लिए काम करना होगा ताकि आगामी संसदीय व विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा राज्य की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हो सकें !
Related Articles
BJP’s own office in Kashmir soon: Kapahi
BJP State Vice-President Pramodh Kapahi, who is also “Bhawan Nirmaan” Incharge, chaired a meeting of Kashmir’s leaders at Srinagar and discussed the process for constructing party’s own office building in the valley. He also took stock of the ongoing party programmes being undertaken at different levels across Kashmir and was briefed about the overwhelming response […]
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Ramban Mandal of Distt. Ramban
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Ramban Mandal of Distt. Ramban which was presided by BJP State Secretary Anil Parihar & organised by its Mandal President Nasib Singh & attended by Distt. President Ramesh Sharma & others.
Ganga inaugurates Sammelan on ‘Sabka Saath SabkaVikas’ at Poonch
A mega public awareness programme regarding various centrally sponsored schemes was held here under the aegis of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’ Sammelan. The programme was inaugurated by Minister for Industries & Commerce, Chander Parkash Ganga. The aim of the programme was to make people aware the masses about public welfare schemes and initiatives being taken […]