भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ज़िला महामंत्री एडवोकेट अमित शर्मा जी द्वारा की गई।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित ने कहा कि पैंथर पार्टी को अपनी हार बर्दाश्त नही हो पा रही है जिसके चलते पैंथर पार्टी आज भी सरकारी अफसरों को गुंडा गर्दी करके अपनी मांगे मनवाने की कोशिश करते रहते हैं और जब कोई अफसर उनकी नाजायज बात नही मानता है तो पैंथर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अफसरों पर झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने की कोशिश करते है।इसी संदर्भ में पिछले दिनों में पैंथर पार्टी द्वारा सीईओ एजुकेशन उधमपुर पर झूठे आरोप लगाए गए दरअसल उधमपुर सीईओ रूल्स के तहत ही अपना काम कर रहे है जबकि पैंथर पार्टी के लोग और उनके नेता ओछी राजनीति पर उतर आए हैं।अमित जी का कहना था कि पैंथर पार्टी के नेता सीईओ एजुकेशन उधमपुर पर दवाव बनाकर और विजिलेंस की धमकी देकर अपने काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं।एक तरफ जहां पैंथर पार्टी के नेता legal और illegal की बात करते है उनको यह बाते नही करनी चाहिए पैंथर्स पार्टी को हारे 3 साल हो गए है लेकिन वो आज भी सरकारी आवास पर कब्जा करके बैठे हैं।दूसरी तरफ पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं उन्होंने जो धांधलियां रामनगर और जिला के अंदर की है विजिलेंस की इन्क्वारी तो उनके ऊपर होनी चाहिए जहां उन्होंने 1 km के अंदर तीन तीन स्कूल खोल दिए थे ताकि इनके कार्यकर्ता को फायदा हो जहां 10 बच्चो पर 3 टीचर रखे गए थे और इनके कुछ कार्यकर्ता शिक्षक कम और इनके ठेकेदार ज्यादा बने हुए थे और आज उन शिक्षको को ट्रांसफर कर उन स्कूलों में लगाया जा रहा है जहाँ उनकी जरूरत बच्चो को ज्यादा है और निगरानी ज्यादा है वहां इनको परेशानी हो रही है।पैंथर्स पार्टी के नेता सीईओ उधमपुर को उन टीचर को वापिस उन स्कूलों में भेजने का दवाव बनाते है जहाँ वह पिछले 10 -15 साल से बैठे हैं जब उनकी बात नही मानी जाती तो एक मुद्दा बनाकर विजिलेंस की धमकी देकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है।पैंथर पार्टी की यही राजनीति है जो हमारे समाज के खिलाफ़ भी है और जिस तरह सीईओ उधमपुर बच्चों के भविष्य को लेकर काम कर रहे है वो सराहनीय है।
इस प्रेस वार्ता में मोहन लाल द्राही, वाचस्पति दुबे,विशाल,विनय,संजय वर्मा उपस्थित थे।