भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता जी के साथ टिकरी लेहनु का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को सुना।लोगों ने वताया की उनको पानी की काफी किल्लत आ रही है और साथ ही बिजली की भी काफी परेशानी है और उन्होंने और भी कई समस्याओं को भाजपा प्रदेश महामन्त्री पवन खजुरिया जी के स्मक्ष्य रखा।इसी पर पवन खजुरिया जी ने कई समस्याओं का समाधान सम्बंदित आलादिकारियो से बात कर मोके पर ही हल करवाया और जल्द ही बाकि समस्याओं को जल्द से जल्द हल करबाने को कहा।उनके साथ ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,विकास कोंग्रा, जगदीश, रोमेश, मोहन लाल द्राहि आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Development is core agenda of govt: Vibodh
Inspects progress of work on Town Hall Rajouri Pressing upon officers to speed up developmental activities, Member Legislative Council and Senior BJP leader Advocate Vibodh Gupta today inspected progress of work of Town Hall Rajouri. Accompained with senior BJP leaders and officers of Roads and Buildings department Rajouri, Advocate Vibodh Gupta inspected ongoing work of […]
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगे पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगे पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। श्रीनगर मे सी.आर.पी.एफ के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भाजपा विधायकों का विधानसभा में जवरदस्त हंगामा, भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने कहा कि भारतीय वायुसेना को निर्देश दिये जायें की पी.ओ.के में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर, उन्हें ध्वस्त किया जाए ।
1st Pandit Prem Nath Dogra Memorial Football Gold Cup Tournament
In the 1st Pandit Prem Nath Dogra Memorial Football Gold Cup Tournament being played at Parade Ground Jammu match was played between Shine Param v/s BSF paloura teams.The match was won by BSF Paloura. At the end of the allotted time the teams were tied 2 each and than the match was decided on the […]