जम्मू पुँछ लोक सभा संसदीय क्षेत्र के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने सुंदरबनी के सरकारी डाकबंगला में कार्यकर्ता बैठक कर आगमी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में किये जाने बाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की।सांसद द्वारा जिला इकाई के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं जिला के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों को बूथ स्तर से ले कर जिला स्तर कार्यक्रमों के इंचार्ग की नियुक्ति करते हुए विस्तारपूर्वक कार्यक्रमों का खाका तैयार किया।मंडल स्तर पे एक खेल प्रतियोगिता करवाए जाने हेतु खेल प्रतियोगिता का इंचार्ग युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाम मेहरा को नियुक्त किया।महिलाओं के कार्यक्रमों का प्रभारी अनु भसीन और गुम्बल को बनाया गया एवम् जिला टीम को सरकारी स्कूलों में कार्यक्रमों के ले जाने हेतु योजना भी तैयार की।सांसद द्वारा अल्प संख्यक मोर्चा शरणार्थी मोर्चा और एस सी मोर्चा के कार्यक्रमों हेतु उक्त मोर्चों के प्रभारी की भी नियुक्ति की जिन कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय जी के 100वें जन्म दिवस पे उनकी जीवनी को जनता तक पहुँचाने के कार्यक्रमों की विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।बैठक के समापन के उपरान्त सुंदरबनी में सेना के चिल्ड्रन पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत सप्ताह में भी सांसद ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और संत श्री सुभाष शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।हाल में कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गए बी एस एफ के जवान राजेश कुमार के घर जा कर सांसद ने मृत जवान के परिजनों से संबेदना प्रकट की और पीड़ित परिवार को हर यथासंभब सहायता का आश्वासन दिया।इस अवसर पे जिला महामन्त्री आदर्श भारती जिला मंत्री नरेश चिब मंडल प्रधान संजय शर्मा बोध राज शर्मा मूल राज शर्मा युवा महामंत्री पुरषोत्तम गुप्ता साहित जिला और मंडल स्तर के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Articles
Help of every citizen is required for building a “Clean and Green Nation” : Sh.Sat Sharma
Continuing its efforts to achieve Prime Minister Narendra Modi’s dream of Clean and Green India and making Jammu greener, Nat Manch continued its plantation drive with slogan ” “Saanse Ho Rahi Hai Kum , Aao Ped Lagaye Hum ” at Jammu. The members of organization also visited the residence of BJP State President and MLA […]
Samrasta’ an important pillar of B.J.P ideology: Sat Sharma
An impressive function was organized at village Phinder of R.S Pura Constituency by M.L.A R.S Pura Dr.Gagan Bhagat to celebrate the foundation day of the party and forth coming birthday of Dr.Bhimrao Ambedkar which the party has decided to celebrate as “Samrasta Divas” which means equality for all.While speaking on the occasion chief guest of […]
Apologize for being root cause of Kashmir unrest: Bijral
Kashmir once again is on fire with over 50 killed, over 3000 injured, including securitymen, in 35 days of violent unrest, curfew and normal life thrown out of gear. One is traumatised seeing those responsible for this grim situation advocating central govt to address root cause of unrest. S.S. Bijral Ex-IGP, BJP state spokesperson quoted […]