उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक वैठक का आयोजन प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी की अद्यक्षता में किया गया।जिसमें 21 अगस्त रविवार को होने वाली तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर तैयारीयो की समीक्षा की गयी।इस वैठक में रैली का रूट और समय तय किया गया,ये तिरंगा यात्रा रेहम्बल जीरो मोढ़ यहॉ पर पुलिस नाक्का है वहा से 3 वजे शुरू होगी और वहा से उधमपुर के भिविन्न वज़ारो से होते हुए गोल मार्किट में समाप्त होगी।इस यात्रा में सांसद पीएमओ में मंत्री डॉ जतिंदर सिंह जी मुख्य रूप सेउपस्थित रहेंगे और उनके साथ और भी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी ने कार्यकर्ताओं से कहा की सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी दो पहिया गाडियो में तिरंगा रैली में शामिल हो,इस यात्रा का मुख्य उदेशय अपने सभी लोगों में देशभक्ति जगाना है।इस वैठक में सोमराज खजुरिया,नीलम नरगोत्रा,विवेक गुप्ता,गीत देवी,पवित्र सिंह,मोहनलाल द्राहि,और सभी मण्डल अदयक्षो और महामंत्री उपस्थित रहें।
Related Articles
जम्मू कश्मीर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रधान व साम्बा के विधायक देवेंद्र कुमार मन्याल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन उधमपुर में किया गया।
बैठक में केंद्र सरकार और प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा गरीब,पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति व विशेषकर महिलाओं के लिए जो स्कीमें आई हैं,उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें PHE, PDD और सोशल वेलफेयर विभागों से सम्बंधित स्कीमें भी शामिल हैं। बैठक में बोलते हुए देवेंद्र मन्याल जी का कहना था कि […]
Don’t let needy sleep hungry : Ex MLA Sat Sharma (CA)
With contributions pouring in to help locals and migrants in the crisis during COVID-19 shutdown, BJP Jammu West distributed dry ration amongst more than 100 needy families which also included migrant labourers who are residing in Ward 32 of Jammu West Assembly segment. Former State President BJP and Ex MLA Sat Sharma (CA) distributed ration […]
Kavinder announces Rs. 10 lakh for maintenance of lanes & drains
Under the unique initiative of “Aapka Vidhayak, Aapke Dwar”, Speaker, Legislative Assembly Kavinder Gupta convened public meetings at Sanjay Nagar and Lower Gadigarh and took stock of the demands and problems of the people. The people hailing from different sections of the society apprised the Speaker about the problems being faced by them related to […]