आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
Sh. Balbir Ram Rattan reviews new loan cases of 5 districts
Vice- Chairperson of Jammu and Kashmir Scheduled Castes, Scheduled Tribes & Backward Classes Development Corporation, Balbir Ram Rattan, in a meeting at Corporation Head Office, Jammu, reviewed the status of new loan cases of five districts which include Udhampur, Samba, Kathua, Doda and Kishtwar. He was briefed about number of fresh applications received in each […]
Modi fulfilling his promise towards POJK Displaced Persons: BJP
With the distribution of cheques amounting to rupees 5.5 lakh each among families of the Displaced Persons of 1947, 1965 and 1971 under ‘Prime Minister’s Development Plan’ for POJK, the process for providing assistance to these people has officially been kicked off by BJP-PDP coalition government in Jammu & Kashmir. It was indeed a historic […]
Swarnkar Sangh Jammu held a meeting at Jain Bazar where the MLA Sh.Rajesh Gupta was the chief guest.
In the meeting Swarnkar Sangh Jammu gave a memorandum of demands to the MLA regarding various issues concerning the Sangh and also the people of the area. The members of the Sangh demanded that in Jain bazaar there is a need of a new transformer as the voltage is very low in the area with […]