आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
BJP celebrates 37th ‘Rising Day’
‘Turns world’s largest party with 12 crore cadre; 11 lakh trained cadre’ Bharatiya Janata Party (BJP) celebrated its 37th ‘Rising Day’- to celebrate the 37th anniversary of the party, on Thursday. BJP State Secretary General Organization (Org), Ashok Kaul said that people have made the BJP as the country’s largest political party in terms of […]
BJP organizes “Ek shaam shahidon ke naam” in honour of martyrs
On the eve of the Shaheedi Divas of Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev, BJP organized a programme “Ek shaam shahidon ke naaam” to remember the supreme sacrifices of these three great patriots. Party leaders laid wreaths at the portraits of these martyrs and paid their rich tributes to them. Young children from Saraswati Sangeet Kala […]
Bali stresses on preservation of priceless public assets
The Jammu’s prestigious and heritage health institution, Shri Maharaja Ghulab Singh (SMGS) Hospital today completed its 73 years in service to the people of the State. The foundation of this premier health institution was laid by the then Maharaja Hari Singh and it started function in the year 1943. Since its inception, the hospital has […]