आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
Dr. Gagan Bhagat lays foundation stone of Shopping complex at Bus Stand R.S Pura
Dr. Gagan Bhagat MLA from R.S Pura yesterday laid foundation stone of Shopping complex at R.S Pura Bus Stand, where large number of people from the R.S Pura market, presidents of various business and commercial organization, people from social, religious and all walks of life were present to witness the occasion.While addressing the gathering Dr.Gagan […]
Statement of Adv. Chander Mohan Sharma, Convenor of Tawi Andolan and Namami Gange Project (BJP)
Tawi Andolan expresses its deep concern over the slackness of previous state governments in dealing with land encroachment by the unscrupulous persons within and around Tawi river basin and banks, water bodies and forests. He said whenever, any serious attempt is made to retrieve such grabbed land, the land mafia attack the staff and even […]
BJP’s District Gen. Secretary Srinagar Arif Raja cheering a meeting of Eid Gah Constituency
BJP’s District Gen. Secretary Srinagar Arif Raja cheering a meeting of Eid Gah Constituency today on 30/11/2016. District Gen. Secretary Srinagar Arif Raja speaking on the occasion and said that the soon after the govt. Displayed the commentments take all along and work towards social and economic of up-liftment of the people across the country […]