उधमपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में मन्त्रीमण्डल के सदस्य चौधरी लाल सिंह जी और प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी,ज़िला अद्य्क्षय राकेश गुप्ता जी,सोमराज खजुरिया सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।लाल सिंह जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था और उन्होंने अपनी अंतिम सांस संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को श्रीनगर में ली,जहां उन्हें नजरबन्द रखा गया था और उन्होंने बताया की जम्मू कश्मीर से परमिट प्रणाली को भी डॉ श्यामा प्रसाद जी ने खत्म करवाया जिससे आज हम खुली हवा में सांसे ले रहे है।प्रदेश महामंत्री पवन खजुरिया जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर बताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उनके सबसे प्रिय सहयोगी पंडित दीनदयाल जी,दोनों का जीवनकाल बहुत छोटा था।उन दोनों के निधन में भी दुःखद समानता थी।इन दोनों महापुरुषों की मृत्यु रहस्मय परिस्थियों में हुई थी और मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में वे दोनों संसार को छोड़ गए थे।पवन खजुरिया जी ने वताया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक साहसी और निड़र नेता थे।लोगों के लिए उनका आखिरी संदेश था मैने जम्मू और कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनोती देते हुए प्रवेश कर लिया है।वे पहले व्यक्ति थे,जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए।उनका व्यक्तित्व,उनकी तर्क श्रमता,उनकी राजनितिक दृढ़ता तथा सबसे बढ़कर उनका मानवतावाद आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा।इस कार्यक्रम में नीलम नरगोत्रा,गीता देवी,सुभाष गुप्ता,सतपाल सलन,रोमेश,विकास कोंग्रा, वीर सिंह,जगदीश,लाल हुसैन,तनवीर,पवित्र सिंह,संजय,दीपक वर्मा,संजय वर्मा,मोहन लाल द्राहि, अक्षयबंटी, अशोक महरा,सुनील,कमला, नीलम शर्मा,कृष्णलाल,सोमराज ठंडा,बंसी लाल गुप्ता,आशा नन्द,विकास भारत ,चुनीलाल डोगरा,शामलाल,रमणीक,भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Adopt innovative ideas to improve functioning of SRTC: Sunil
Minister of State for Transport, Sunil Kumar Sharma, today chaired 74th Board of Directors meeting of J&K SRTC to review its overall functioning. Financial Commissioner, Planning & Development and Monitoring, B B Vyas, Commissioner Secretary, Transport, Bipul Pathak, Commissioner Secretary, Housing and Urban Development, Hridesh Kumar, Transport Commissioner, Parvaiz Iqbal Khateeb, Managing Director, J&K SRTC, […]
BJP State President & MLA Sh. Sat Sharma alongwith BJP State Gen. Sec. & Incharge Ladakh Sh. Pawan Khajuria chaired Kargil District Working Committee meeting.
BJP State President & MLA Sh. Sat Sharma alongwith BJP State Gen. Sec. & Incharge Ladakh Sh. Pawan Khajuria chaired Kargil District Working Committee meeting.
BJP celebrates Atal’s birthday as Good Governance Day
The 92nd birthday of Bharat Ratna & former Prime Minister Atal Behari Vajpayee was celebrated across the state as Good Governance Day. The State Office Bearers, Senior Leaders, Ministers, MLAs, MLCs, District and Morcha Presidents chaired colorful programmes at district and constituency levels. BJP State President & MLA Sat Sharma, alongwith State General Secretary (Org.) […]