उधमपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकरी मल्हार मण्डल के टिकरी पंचायत में जन विश्वास यात्रा का आयोजन टिकरी मण्डल के प्रभारी जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी और वरिष्ट नेता सोमराज जीमुख्य रूप से उपस्थित थे।इस वैठक में सोमराज जी ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया और कई लोगो ने अपनी समस्याओं को पवन खजुरिया जी के समक्ष रखा और उन्होंने बहा पर स्थित काली माता मन्दिर की दिवार जो पूरी तरह से गिर चुकी है और लोगों को उस मार्ग से निकले में पेरशानी होती है रात के समय बहा गाड़ियों के गिरने का भी डर लगा रहता है उसे जल्द से जल्द ठीक करने को कहा।भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी ने बहा की जनता को उनकी इस समस्यां को जल्दी ही हल करबाने के साथ भाजपा की नई योजनाओं का लाभ उठाने को कहा उनका कहना था की आज भाजपा की केंद्रीय सरकार ने हम लोगों के लिए कई योजनाए शुरू की है जैसे जन दन योजना मजदूर वर्ग के लिए लेबर कार्ड बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा के साथ स्वास्थ जैसी योजनाए है हमे उनका भरपूर लाभ लेना चाहिए। और जन विश्वास यात्रा का भी यही उदेश्य है की जनता को भाजपा द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के बारे में पता लग सके और जनता इसका भरपुर लाभ उठा सकें।इस मौके पर जुगल शर्मा, मूलराज, सुदेश कुमार,बलदेव सिंह,बिशन दास, कुलदीप सिंह,शाम लाल,साहिल शर्मा,सुभाष चंद्र,जीत कुमार,अमितशर्मा,रमणीक,विकास,मोहनद्राहि,रामदास, जगदीश,रॉकी,दीपक वर्मा,भारती शर्मा उपस्थित रहे।
Related Articles
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उधमपुर की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उधमपुर की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे जिला के सभी 13 मण्डलों से मण्डल प्रधान,महासचिव और पदाधिकारी आए थे। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सत शर्मा,प्रदेश महामंत्री (संगठन) अशोक कौल, महासचिव पवन खजुरिया ,जिला प्रधान राकेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। युवा मोर्चा […]
Let’s come together and pledge to save water on World Water Day : Vibodh
To mark the occasion of World Water Day on Nehru Yuva Kendar Rajouri celebrated the day at its Office in Jawaha Nagar. Coordinator Nehru Yuva kendar Rayaz Ahmed Mir said that World Water Day is an annual event celebrated . The day focuses attention on the importance of fresh water and advocates for the sustainable […]
Panchayat Raj Diwas celebrated at Ramban
Gramoday se Bharat Uday Abhiyan on Panchayat Raj Diwas celebrated at Ramban under the leadership of Ramesh sharma Distt. President in which Panchayati members are participated too.