भारतीय जनता पार्टी को पूवरेतर में मिली शानदार जीत को लेकर जहां पूरा देश जश्न में डूबा है वहीं राज्य जम्मू कश्मीर में मंडल स्तर पर जश्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया की अध्यक्षता में भाजपा के गांधीनगर मंडल, सतवारी मंडल व जम्मू ईस्ट मंडल में समारोहों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बलोरिया ने कार्यकत्र्ताओं को जीत की बधाई दी और कहा कि 25 वर्ष के बाद पूवरेतर में कमल खिला है जो कि इस बात की गवाही देता है कि वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले पूवरेतर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों को स्वीकार किया है। यानि जो नीतियां भाजपा देश भर में लेकर आई है उसे वे राज्य में सम्मान दे रहे है जहां पर कभी भाजपा को आपना जनाधार खोजना पड़ रहा था। बलोरिया ने कहा कि पूवरेतर की जीत उन लोगों को जवाब है जो लोग यह बात कह रहे है कि भाजपा अगली बार सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी ने इसके जनाधार को चोट पहुंचाई है। बलोरिया ने कहा कि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी जैसे निर्णयों से आम आदमी भाजपा के साथ आया है और इसकी मिसाल पूवरेतर में मिल गई है। बलोरिया ने कहा कि इस जीत में पूरा देश जश्न में डूबा है और जम्मू कश्मीर के प्रत्येक भाजपा कार्यकत्र्ता को इस बात पर फख्र होना चाहिए वे भाजपा से जुड़ा है। ऐसे में अब हर भाजपा कार्यकत्र्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर और कड़ी मेहनत व लग्न के साथ पार्टी के लिए काम करना होगा ताकि आगामी संसदीय व विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा राज्य की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हो सकें !
Related Articles
Sat Sharma starts works for laying new PHE water pipes in Old Rehari and New Rehari
In a major push concerning basic amenities for the residents of Jammu West, State President BJP and MLA Jammu West Sat Sharma (CA) inaugurated the works of laying fresh water pipes at Old Rehari and New Rehari areas of Ward Number 8. Accompanied by a large number of people, Sharma started the works in the […]
BJP won’t allow NC, Congress to push J&K back into era of violence, bloodshed: Sh. Tarun Chugh
Bhartiya Janata Party (BJP) National General Secretary Sh. Tarun Chugh today said that National Conference (NC) and Congress are conspiring to push Jammu and Kashmir back to an era of violence, bloodshed and anarchy where people were denied their rights and youngsters were made to pelt stones, faced an uncertain future and were disillusioned. […]
Rajesh Gupta inaugurated the works programme today at Jama Masjid complex Khatika Talab in ward no 5
MLA Jammu East Rajesh Gupta inaugurated the works programme today at Jama Masjid complex Khatika Talab in ward no 5.The works involve the upgradation of lanes and drains in the area and the cost of the project is estimated at rupees 3.5 lakhs. Rajesh Gupta instructed the officials to take up the project immediately and […]