भारतीय जनता पार्टी को पूवरेतर में मिली शानदार जीत को लेकर जहां पूरा देश जश्न में डूबा है वहीं राज्य जम्मू कश्मीर में मंडल स्तर पर जश्न समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया की अध्यक्षता में भाजपा के गांधीनगर मंडल, सतवारी मंडल व जम्मू ईस्ट मंडल में समारोहों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बलोरिया ने कार्यकत्र्ताओं को जीत की बधाई दी और कहा कि 25 वर्ष के बाद पूवरेतर में कमल खिला है जो कि इस बात की गवाही देता है कि वामपंथियों का गढ़ माने जाने वाले पूवरेतर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नीतियों को स्वीकार किया है। यानि जो नीतियां भाजपा देश भर में लेकर आई है उसे वे राज्य में सम्मान दे रहे है जहां पर कभी भाजपा को आपना जनाधार खोजना पड़ रहा था। बलोरिया ने कहा कि पूवरेतर की जीत उन लोगों को जवाब है जो लोग यह बात कह रहे है कि भाजपा अगली बार सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी ने इसके जनाधार को चोट पहुंचाई है। बलोरिया ने कहा कि भाजपा की नीतियों व नोटबंदी जैसे निर्णयों से आम आदमी भाजपा के साथ आया है और इसकी मिसाल पूवरेतर में मिल गई है। बलोरिया ने कहा कि इस जीत में पूरा देश जश्न में डूबा है और जम्मू कश्मीर के प्रत्येक भाजपा कार्यकत्र्ता को इस बात पर फख्र होना चाहिए वे भाजपा से जुड़ा है। ऐसे में अब हर भाजपा कार्यकत्र्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर और कड़ी मेहनत व लग्न के साथ पार्टी के लिए काम करना होगा ताकि आगामी संसदीय व विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा राज्य की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हो सकें !
Related Articles
Priya Sethi today convened a meeting with officers of the department
Posted on Author jkbjp
In order to review the functioning of Education Department, Minister of State for Education Priya Sethi today convened a meeting with officers of the department. Stressing on utilizing IT tools for effective management in the department, she directed for establishing online communication channels between different functionaries and also called for making the biometric attendance compulsory, […]
Sat Sharma kick starts construction works at Ward 37
Posted on Author jkbjp
BJP State President & MLA Sat Sharma (CA) started kicks the construction works in Janipur Colony area of Ward Number 37, which will be competed at an estimated cost of around Rupees 10 lakh. Sharma was accompanied by a large number of people, including Jammu Municipal Corporation (JMC) officials, local residents and BJP activists of […]