आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
BJP condoles demise of Sehdev Singh Bhau
Posted on Author jkbjp
The Jammu and Kashmir BJP has condoled the sad demise of its veteran leader, the founder member of the party, Ex- MLA & former Pracharak Thakur Sehdev Singh Bhau, who left for his heavenly abode yesterday. BJP State President & MLA Sat Sharma CA, while expressing grief over the demise of Ex MLA, said that […]
Khaki Challenge: Honour law secure girl child
Khaki, symbol of protector wields power of motherland law. The way girl child in society is insecure threatened with sexual assault, rapes and murder, challenge for khaki is ‘honour law secure girl child’. Eyes go up staring at khaki in askance; the custodian of law, whenever heinous beastly crime of gang rape and murder of […]
BJP Udhampur unit celebrate Holi
Posted on Author jkbjp
BJP Udhampur unit celebrate Holi alongwith BJP State Gen. Sec. Pawan Khajuria & other party activists