आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
BJP Urban Local Bodies Cell Executive Committee announced
Bharatiya Janata Party, Jammu & Kashmir declared the list containing names of senior party leaders as the Executive Members for BJP’s Urban Local Bodies Cell. The list was formally announced by Rakesh Mahajan, Incharge BJP All Cells after approval of the list submitted by Cell Convener Shri Sanjay Kumar Baru. Shri Rakesh Mahajan announced the […]
Vikas Parav was Celebrated at Hiranagar mandal of kathua District
Vikas Parav was Celebrated at Hiranagar mandal of kathua District under the leadership of District President Prem Nath Dogra,State Vice President & Prabhari Distt. Kathua Parmodh Kapahi was the chief guest. BJP State Treasurer & Seh Prabhari Arvind Gupta,BJP State Vice President Mahila Morcha Updesh Andotra,Distt President Mahila Morcha Indu Rekha, District General Secretary Renu […]
BJP conducts public rallies in Poonch
BJP conducted largely attended public rallies at Surankote and Poonch Mandi to commemorate the three years of good governance at the Centre under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. BJP State Secretary Ghulam Ali Khatana along with District President Poonch Captain Bansi Lal Sharma and Mandal Presidents Zakir Hussain, Azad Khan, Azar Manhas addressed […]