आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
An imresssive & full of innovative ideas about Swatch Bharat abhiyan meeting has held at community hall bhadarwah
An imresssive & full of innovative ideas about Swatch Bharat abhiyan meeting has held at community hall bhadarwah,meeting was chaired by Er. Ghulam Ali Khatana state Secretary & incharge Swatch Bharat abhyian J&kBJP. ,which was organised by sh Sanjay Saraf district président SWA Soda. While Speaking in the meeting Ghulam Ali. Said Honble Prime Minister […]
JUGAL TOURS KALAKOTE AND DHARAL CONSTITUENCY
Bharatiya Janata Party MP (Lok Sabha) Jugal Kishore Sharma inaugurated passenger shed at village Sada Mandi in Dharal constituency from MPLAD Scheme.He also visited village Brown, Tatapani, Kalakot, Khargala, Dangyote & Gharat. Later, Jugal Kishore Sharma, while addressing the gathering at village Sada Mandi said that during the past two years, the nation has witnessed […]
पवन खजुरिया ने जिला प्रधान राकेश गुप्ता,सचिव भारती शर्मा और पूर्व सरपंच तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सल्लन सहित कल्लर मोहल्ला का दौरा किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया ने जिला प्रधान राकेश गुप्ता,सचिव भारती शर्मा और पूर्व सरपंच तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सल्लन सहित कल्लर मोहल्ला का दौरा किया और वहां पर लोगों को दर पेश आ रही समस्यायों का जायजा लिया।लोगों ने रोजाना पेश आ रही मुश्किलों को उजागर करते हुए बताया कि […]