आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
Dy CM Dr Nirmal Singh condemns cease fire violation, violence
Deputy Chief Minister Dr Nirmal Singh has condemned the killing of an army jawan and his wife in the border district of Poonch in the cross border firing. In a message, the Deputy Chief Minister has expressed sympathy with the bereaved family. Dr Singh also condemned the attack on security forces in Bandipora district of […]
Our visit has cleared many misconceptions: Karyala
Led by Sukumaran Karyala, Co-Ordinator & Trustee Kerala State National Youth Project, alongwith a group of sixty members of the organization, arrived at Jammu on the invitation of Updesh Andotra, State Coordinator, National Youth Project. The objective of the visit is to have personal interaction with the local people associated with different fields and professions […]
Sat Sharma (CA) visited UNO Lane area of Talab Tillo
State President BJP and MLA Jammu West Sat Sharma (CA) visited UNO Lane area of Talab Tillo where a house burnt few days back due to short circuit in the house. Sharma visited the spot to enquire about the well being of the family. In addition to the same, Sharma also donated an amount of […]