उधमपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकरी मल्हार मण्डल के टिकरी पंचायत में जन विश्वास यात्रा का आयोजन टिकरी मण्डल के प्रभारी जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी और वरिष्ट नेता सोमराज जीमुख्य रूप से उपस्थित थे।इस वैठक में सोमराज जी ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया और कई लोगो ने अपनी समस्याओं को पवन खजुरिया जी के समक्ष रखा और उन्होंने बहा पर स्थित काली माता मन्दिर की दिवार जो पूरी तरह से गिर चुकी है और लोगों को उस मार्ग से निकले में पेरशानी होती है रात के समय बहा गाड़ियों के गिरने का भी डर लगा रहता है उसे जल्द से जल्द ठीक करने को कहा।भाजपा के प्रदेश महामन्त्री श्री पवन खजुरिया जी ने बहा की जनता को उनकी इस समस्यां को जल्दी ही हल करबाने के साथ भाजपा की नई योजनाओं का लाभ उठाने को कहा उनका कहना था की आज भाजपा की केंद्रीय सरकार ने हम लोगों के लिए कई योजनाए शुरू की है जैसे जन दन योजना मजदूर वर्ग के लिए लेबर कार्ड बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा के साथ स्वास्थ जैसी योजनाए है हमे उनका भरपूर लाभ लेना चाहिए। और जन विश्वास यात्रा का भी यही उदेश्य है की जनता को भाजपा द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के बारे में पता लग सके और जनता इसका भरपुर लाभ उठा सकें।इस मौके पर जुगल शर्मा, मूलराज, सुदेश कुमार,बलदेव सिंह,बिशन दास, कुलदीप सिंह,शाम लाल,साहिल शर्मा,सुभाष चंद्र,जीत कुमार,अमितशर्मा,रमणीक,विकास,मोहनद्राहि,रामदास, जगदीश,रॉकी,दीपक वर्मा,भारती शर्मा उपस्थित रहे।
Related Articles
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर रैनी (मलाड,उधमपुर)स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में भंडारे का आयोयन किया गया
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर रैनी (मलाड,उधमपुर)स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में भंडारे का आयोयन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही जिसमें गायत्री माता स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया,जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री पवन खजुरिया जी मुख्य अतिथि के […]
Dy CM Dr Nirmal Singh reviews development of Shri Mata Sukrala Devi Ji Shrine
Directs concerned to ensure better facilities for pilgrims Deputy Chief Minister, Dr. Nirmal Singh chaired a meeting to review the progress of ongoing works for development of Shri Mata Sukrala Devi Ji Shrine and Shri Mata Bala Sundri Ji Shrine. Divisional Commissioner, Jammu, M.K Bhandari, District Development Commissioner, Kathua, Ramesh Kumar , SSP Kathua , […]
Rajesh Gupta starts the work of laying of tile work at Prem Nagar
MLA Jammu East Rajesh Gupta starts the work of laying of tile work at Prem Nagar Mohalla Ward no. 7. The estimated cost of the work is rupees 4.85 lakhs. Officials of the JMC accompanied the MLA and they were instructed on the spot to complete the work in time and do the work of […]