ग्रामाेदय से भारत उदय अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी जम्मू ग्रामीण की ओर से कोट भलवाल मे जनसभए की गयी जिस मे जिला अध्यक्ष ओमि खजुरिया ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा के लोगो की हर समस्याओ का हल करना हमारा पहला फर्ज बनता है लोगो से जो वायदे किये है उन्हें पूरा करेगे और अगर कोई अधिकारी लोगो की नही सुनता ऐसे भृष्ट अधिकारियो को बर्दाश्त नही किया जायेगा । इस अवसर पर जिला महामन्त्री पवन सलाथिया , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अस्कर अली मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश ,मण्डल के कोषाध्यक्ष मंगल सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मुमताज व गुजर समुध्य के कई लोग मजुद थे ।
