जम्मू कश्मीर के हर जिले से जन सम्पर्क यात्रा कि शुरुआत कि गई । इसी संदर्भ में उधमपुर जिले में मजालता के खून ग्राम से इसकी शुरुआत कि गई । जिसमें बडे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राज्य शिक्षा मंत्री प्रिया सेठी जी ने केंद्र सरकार द्वारा जनधन योजना, महिलाओं के लिए प्रस्तुति योजना और गरीबों के लिए बनाई गई उज्ज्वला जैसी योजनाओं के बारे में बिस्तार से बताया ।
जिला उधमपुर के प्रभारी अनिल परिहार ने भाजपा के बारे में लोगों को जानकारी दी ,कि कैसे भाजपा तमाम दूसरी पार्टीयों से अलग है ,उन्होंने कहा कि यह वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने सभी लोगों को इन स्कीमों से जुड़ने और इनका लाभ लेने के लिए कहा ,उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पंचायती चुनावों में अच्छे और साफ़ छवि वाले उम्मीदवारों को ही अपने सरपंच और पंच के रूप में चुनें ताकि आपके इलाके का अच्छी तरह से विकास हो सके
राज्य के महामंत्री पवन खजुरिया जी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र की स्कीमों खासकर लेबर कार्ड बनाने के लिए लोगों को कहा कि वह अपने लेबर कार्ड DC ऑफिस से बनाएं और केंद्र की तरफ से समय समय दी जाने वाली मदद हासिल करें।आगे बोलते हुए पवन खजुरिया जी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह गाँव गाँव जाकर लोगों को केंद्र की स्कीमों के बारे में बताएंगे और उनकी परेशानियों को हल करने का प्रयास जारी रखेंगे। वरिष्ठ नेता सोमराज जी , mla R.S pathania , उधमपुर जिला प्रधान राकेश गुप्ता ने भी लोगों को संबोधित किया।
इस मौके पर कृष्ण जी , जिला उपाअद्यक्ष रमणीक , रमेश , जिला महामंत्री adv. अमित शर्मा , विकास कोँगडा , मंडल प्रधान बिशन दास , capt गोपाल सिंह , पूर्व सरपंच रमेश गुप्ता व काफी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित रहे