All events

भारतीय जनता पार्टी की एक प्रेसवार्ता जिला कार्यालय ऊधमपुर में हुई।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पवन खजुरिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के तीन साल सम्पन्न हो गए हैं,और इस कार्यकाल में लगभग 72 ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं,जो जनसाधारण,महिलाओं, एस.सी.,एस.टी., अल्पसंख्यकों ,विद्यार्थियों और ग्रामीणों को लेकर है।
देश की जनता इन योजनाओं का लाभ ले रही है। केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर हर जिला और विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां की जा रही हैं। पिछले दिनों चिनैनी में भी रैली हुई थी,जिसमे उधमपुर -कठुआ से चुने गए लोक सभा सदस्य व पी एम ओ में राज्यमंत्री डॉ जतिंदर सिंह मुख्य अतिथि थे। उसी प्रकार 11 जून को डी एन पैलेस में जम्मू कश्मीर सरकार में जल व सिंचाई मंत्री चौ. शाम लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। इसके बाद उप मुख्यमंत्री डॉ निर्मल रामनगर में होने वाली रैली में शिरकत करेंगे।
प्रेसवार्ता में पवन खजुरिया ने सभी उधमपुर वासियों से निवेदन किया कि भारी संख्या में 11 जून ठीक 10 बजे उधमपुर के डी एन पैलेस में पहुंचकर रैली की शोभा बढ़ाये व चौ शाम लाल जी के विचार सुनें।
इस अवसर पर प्रेसवार्ता में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम नरगोत्रा, जिला प्रधान राकेश गुप्ता,कृष्ण लाल, नगर प्रधान विकास भारत पच्याला,संजय वर्मा,पवित्तर सिंह,राजकुमार खोखर,मिलखि राम, अविनाश, आदि मौजूद थे।