All events

भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव व उधमपुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी पवन खजुरिया ने एक पब्लिक मीटिंग की।

जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव व उधमपुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी पवन खजुरिया ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उधमपुर विधान सभा क्षेत्र के सबसे दुर्गम इलाके लांदर पंचैरी के कारचा इलाके में एक पब्लिक मीटिंग की।इस दौरान आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। स्थानीय निवासियों रवि कुमार संजय,शंकर दास, बिशन दास ,मनसा राम, आदि ने उन्हें अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।समस्याओं में ज्यादातर बिजली व पानी से सम्बधित थीं।लोगों ने बताया कि इतना बड़ा इलाका होने के बाबजूद यहां पर कोई भी डिस्पेंसरी नहीं है ,अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे लांदर या पंचैरी ले जाना पड़ता है अगर यहां पर एक डिस्पेंसरी की व्यवस्था हो जाए तो आस पास के गांवों के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।कई लोगों ने वहां पर स्थित स्कूल की दयनीय हालत पर चिंता प्रकट की ,और कहा कि एक ही कमरे में आठ क्लासें चल रही हैं,SSA के तहत जो बिल्डिंग बनाई गई थी वह अब तक अधूरी है,इसके चलते सभी बच्चों अध्यापकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पवन खजुरिया जी ने सब कुछ ध्यान से सुनने के बाद कई समस्याओं का मौके पर ही सम्बधित अधिकारियों से फोन पर बात करके निपटारा कर दिया।डिस्पेंसरी के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी से मिलकर उनके लिए जल्द ही डिस्पेंसरी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं खुद जाकर स्कूल का निरक्षण किया और पाया कि बाकई ही उस की हालत दयनीय है बिल्डिंग को बनाने में जम कर घपला हुआ है। उन्होंने लोगों को आस्वासन दिया कि इसके बारे में जल्द ही तहकीकात कराई जाएगी ,इसके लिए उन्होंने जिला अधीक्षक से भी बात की व उनको इसके बारे में जानकारी दी।