देश आजादी का 70बाँ बर्ष मनाने जा रहा है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं को देश स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूक करने के लिए एक रोचक कार्यक्रम लिया है “आजादी 70 – याद करो कुर्बानी” यह कार्यक्रम 23 अगस्त तक सम्पूर्ण भारत में वूथ स्तर तक चलेगा । यह कार्यक्रम जिला रामबन मे भी सुचारू रूप से चले इसी कडी मे 14 अगस्त 2016 से तिरंगा यात्रा के कार्यक्रमो लेकर कुँ. राजीव चाढक प्रदेश प्रमुख भारतीय जनता पार्टी जम्मू व कश्मीर एवं प्रभारी भाजपा रामबन जिला कल से जिला रामबन के प्रवास पर होंगें ! कुँ. चाढक जिला मे प्रदेश द्वारा दिये गये कार्यक्रमो भाग लेंगे ताकि कार्यक्रम सुनिश्चित एवं प्रभावी हो सके ! 21 अगस्त 2016 को रियासी, उधमपुर, डोडा, रामबन व किश्तवाड जिलों का संयुक्त कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के इलावा केन्द्रीय मंत्री भी भाग लेंगे।
Related Articles
Dr.Gagan Bhagat starts developmental works at Chohala
Dr. Gagan Bhagat MLA RS Pura & Political Advisor to State BJP President on Sunday started several developmental works at Village Chohala of R.S Pura Constituency which is one of the largest village of the Sub-Division. Continuing the developmental works in R.S Pura, Dr.Gagan Bhagat kick started construction work of lanes and drains including sanitation […]
जम्मू कश्मीर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रधान व साम्बा के विधायक देवेंद्र कुमार मन्याल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन उधमपुर में किया गया।
बैठक में केंद्र सरकार और प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा गरीब,पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति व विशेषकर महिलाओं के लिए जो स्कीमें आई हैं,उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें PHE, PDD और सोशल वेलफेयर विभागों से सम्बंधित स्कीमें भी शामिल हैं। बैठक में बोलते हुए देवेंद्र मन्याल जी का कहना था कि […]
Sat leads “Jan Vishwas Yatra” in Ward No. 41
BJP State President & MLA Sat Sharma, alongwith State Secretary Sanjay Baru and District President Ayodhya Gupta, during his visit to Kabir Colony, inspected various ongoing developmental works in different localities besides taking stock of the progress in black topping of roads. Later, Sat Sharma led “Jan Vishwas Yatra” of booth number 31 falling in […]