आज उधमपुर सैलाँ तालाब में भारतीय जनता पार्टी ने 70 वें स्वतंत्रता दिवस बडी ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कौल जी (संगठन मंत्री) भाजपा ने तिरंगा फहराया।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव श्री पवन खजुरिया जी,ज़िला प्रधान राकेश गुप्ता,वरीष्ठ नेता सोमराज खजुरिया जी उपस्थित थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री अशोक कौल जी का कहना था की आज का दिन हमारी जिंदगी में एक वहुत बड़ा दिन है हमे पता होना चाहिए की आज का दिन हमे कितनी कुर्वानियो से मिला है तथा हमे इस दिन की अहमियत का पता होना चाहिए,आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदेश तथा देश में हमारी सरकार है और मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार प्रगति की और अग्रसर हो रहा है और जो आम आदमी के लिए जो योजनाए बनाई जा रही है उसका हमे भरपूर फायदा लेना चाहिए तथा आज जो देशविरोधी ताकते हमारे देश के प्रति गलत रुख अपनाए हुए है, उसका भी हमे मुहतोड़ जबाब देना है।इसमें कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम भी हुए,अंत में लोगो का धन्यवाद करते हुए श्री पवन खजुरिया जी का कहना था की हमे ख़ुशी है की आज आम जनता ने सैंकड़ो की संख्या में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और यह सिलसिला आगे भी यु ही चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में जगदीश,अखिल पराशर,विकास,अमित,मोहनलाल द्राहि,बंसी लाल गुप्ता,सुरिंदर अर्रोरा, सुभाष गुप्ता,ताज अली,अविनाश, वीकास भारत,दीपक वर्मा,वीरसिंह,रोमेश चन्द्र,अखिलेश,भारती शर्मा के साथ साथ सैंकड़ो की संख्या में नेता,कार्यकर्ता तथा आम जनता शामिल रहे।
Related Articles
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Jourian Mandal of Distt. Akhnoor
One Day Mandal Working Committee Meeting was held at Jourian Mandal of Distt. Akhnoor which was presided by BJP State Mahila Morcha President Smt. Purnima Sharma & organised by its Mandal President Bikram Singh & attended by Distt. President Manmohan Singh & others.
Lal Singh for development of nurseries on modern lines
Minister for Forests, Ecology and Environment Choudhary Lal Singh today inspected various forest compartments and nurseries at Kral Sangri and interacted with locals. The Minister asked the Divisional Forest Officers (DFOs) to involve local people in the plantation drives in the area. He said Government is making all out efforts to cover all open spaces […]
BJP condoles the death of avalanche victims
Bharatiya Janata Party has expressed deep sympathy with the families of avalanche victims during the recent heavy snow fall in Kashmir. A total of 20 people have lost their lives so far in North Kashmir. While praying for lives of the innocent civilians, the Party also paid glowing tributes to 15 army men who made […]