किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चिब ने आज जम्मू के दोमाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की उन्नाति के लिए चलाई जा रही स्कूीमों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा सुनील दत्त शर्मा(राका),जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रूरल जम्मू रवि शर्मा,साहिल सेठ, राहुल जंवाल रोहित मंहास आदि भी उनके साथ थे। अपने संबोधन में भाज पा किसान नेता एवं प्रधान राजेन्द्र सिंह चिब ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाने के लक्ष्य निर्धारित किये हैं,जिनमें देश के हर गांव तक बिजली पहंचाना,कृषि परिवारों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसान के हर खेत तक पानी पहुंचाना,किसानों के ब्याज की छूट उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं। वहीं सुनील दत्त शर्मा(राका)ने लोगों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा किसान मोर्चा के साथ जुड़ें और सरकार की योजना की जानकारी जन जन तक पहुंचाएं ताकि इस स्कीमों को आम लोगों खासकर किसान वर्ग को लाभ प्राप्त हो सके।
Related Articles
Sat inaugurates development works in Talab Tillo
BJP State President & MLA Sat Sharma inaugurated the newly constructed lanes, drains and tile works in Ward No. 30, Talab Tillo in presence of a large number of party activists, local residents and the officials of Jammu Municipal Corporation. Sat Sharma, while speaking on the occasion, said that with the inauguration of the said […]
Jammu West rally on Feb. 14
BJP Jammu West District President Ayodhya Gupta, while addressing media persons alongwith District General Secretaries Sanjeev Sharma and Prem Gupta, Mandal Presidents Jeet Angral and Vijay Sharma, appealed the public of Jammu West assembly constituency to come in large numbers to listen BJP State President & MLA Sat Sharma (C.A) and other senior leaders at […]
Rs 139.83 cr annual plan for Reasi approved
Dorjey for area specific development, blacktopping of roads Minister for Co-operatives, Chering Dorjay, who is also Chairman of District Development Board (DDB) Reasi, today approved Rs. 139.83 crore annual plan for the district. This year’s plan envisages prioritization of blacktopping on several link and major roads, coverage of all un-electrified hamlets besides expansion of a […]