एक दिन पहले गंग्याल में एकता विहार के लोगों द्वारा धर्म कंडे की परेशानी को लेकर सड़क बंद कर प्रदर्शन करने के मामले में भाजपा के जम्मू जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया ने पुलिस थाने में लोगों के साथ बैठ मामले को सुलझाया। बलोरिया ने लोगों व धर्म कंडा मालिक दोनों की समस्या को सुना और उसके बाद बलोरिया ने लोगों को सही ठहराते हुए कहा कि लोगों को वाकई में कंडे से परेशानी है। ऐसे में धर्म कंडा कारोबार भी चले और लोगों को दिक्कत भी न हो इसके लिए कुछ बातों पर धर्म कंडा मालिक को अमल करना होगा। इसके सबसे पहली बात कंडे पर एक समय में एक ही वाहन लोड या अपलोड होगा। कंडे पर हादसों को रोकने के लिए एक निजी गार्ड तैनात करना होगा। कंडे के साथ लगती रोड जो एकता विहार को जाती है में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाएगा ताकि रोड पर कुछ भी गलत न हो। इसके साथ ही रोड की तरफ कंडा मालिक द्वारा निकाले गए रोशनदानों को भी बंद करना होगा। इन सभी बातों पर कंडा मालिक ने सहमति जता दी और लोगों ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी जिससे दोनों पक्षों के बीच जो विवाद था वह सुलझ गया। बलोरिया ने कहा कि बातचीत से हर मामला हल हो सकता है और उनका प्रयास है कि प्रेम व बातचीत से ही लोगों के मामलों को हल निकाला जा सकें।
Related Articles
BJP lays foundation stone of its District Offices
BJP laid down the foundation stone of its District Offices at 8 different districts simultaneously to extend its reach to the activists and the common public residing in the every region of State led by State President & MLA, Sat Sharma, Dy. CM Dr. Nirmal Singh, MP Jugal Kishore Sharma, State General Secretary (Org.) Ashok […]
Dr. Nirmal Singh chaired a high level meeting of JDA, JMC, Police, Revenue officials meeting at Vikas Bhawan Jammu
Hon’ble Dy. CM Dr. Nirmal Singh chaired a high level meeting of JDA, JMC, Police, Revenue officials meeting at Vikas Bhawan Jammu on the issues of demarcation of land and handing over of land by revenue department to JDA as well as retrieval of encroached land. It is worthwhile to mention that these issues are […]
BJYM organised Swacch Bharat Programmes
On the Death Anniversary of freedom fighter Bal Gangadahar Tilak, BJYM State Secretary and State Incharge “Swaach Bharat” Sunny Sangotra organised a function at District Jammu Rural, Nowshera and Jammu West. This program is organised across all the States of India as directed from the central leadership of BJYM. The programs was organised at Santosh […]