भारतीय जनता पार्टी जम्मू जिला के अध्यक्ष बलदेव सिंह बलोरिया ने भाजपा की संगठनात्मक
गतिविधियों को तेज करते हुए मलिक मार्किट पंचायत क्षेत्र के कई क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा
कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठके की। इस मौके पर बलोरिया ने उमर कालोनी, बिलाल कलोनी व
बठिंडी आदि क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की और उन्हें आने वाले
पंचायत चुनावों की तैयारी करने व बूथ स्तर पर लोगों के साथ घर-घर जाकर संपर्क करने के
लिए कहा। बलोरिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि कोई भी चुनाव जीतने के लिए बूथ को
जीतना जरूरी होता है और जो कार्यकर्ता बूथ को जीत गए समझो वह चुनाव जीत गए।
इसलिए बूथ को जीतना ही हर कार्यकर्ता का लक्ष्य हो। उन्होंने इस मौके पर भाजपा के आगामी
कार्यक्रमों को लेकर कार्यकत्र्ताओं को अवगत करवाया और इस दिशा में काम करने के लिए
प्रेरित किया। बलोरिया ने इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को
भी सुना। लोगों ने बलोरिया को स्थानीय नाले के निर्माण की समस्या से अवगत करवाया और
बताया कि नाले का निर्माण न होने से लोगों को बरसात में भारी दिक्कत होती है। इसके साथ ही
लोगों ने नालियों, गलियों के निर्माण सहित बिजली व पानी की समस्या को भी मुखर किया
जिस पर बलोरिया ने कहा कि उनकी सभी समस्याओं को स्थानीय विधायक और स्पीकर
कविन्द्र गुप्ता के समक्ष रखकर इनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा और जल्द ही
स्पीकर स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की परेशानियों को दूर करेंगे क्योंकि भाजपा का एक
ही लक्ष्य है लोगों को उनके द्वार पर परेशानी मुक्त विकास देना और उसी दिशा में भाजपा का
हर नेता काम कर रहा है। इस मौके पर हरभजन सिंह, अनिल शर्मा, नरेंद्र सिंह, मोहम्मद
गुलजार, रशीद खान, बशीर, जोगिन्द्र सिंह व सुरिन्द्र सिंह भी मौजूद थे।