कस्बे से सटे अम्बरां पंचयात में आज कृषि बिभाग द्वारा एक किसान मेले का आयोजन किया गया । इस मेले में बिधायक अखनूर श्री राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
थे ।
इनके साथ एस डी एम श्रीमती सुनैना मेहता जी भी मौजूद थीं ।
कृषि बिभाग से SDAO श्री सोम नाथ शर्मा , AEO एस एल भट , JAEO पंच्यात अम्बरां नीरू महाजन एबं VAEA अधिकारी आदि मौजूद थे ।
मेले में बड़ी संख्या में किसान भाई अम्बरां,दसकाल,टरगवाल,सुनेल,गुढ़ा तालाब ,पटी्यारी आदि इलाकों के किसान भाई शामिल हुए ।
कृषि बिभाग से उनके आला अधिकारी गण भी मौजूद थे ।
किसानों को बिशेष रूप से गेहूं की खेती के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गयी । तथा लोगों को जैबिक कृषि ,वर्मी कम्पोस्ट, फसल बिमा योजना ,बागवानी , फल सब्जी आदि की खेती की भी जानकारी दी गयी ।
किसान भाइयों को परम्परागत कृषि के तरीक़ों के अलावा आधुनिक तरीके अपनाने के लिए भी कहा गया । इसके अलावा मुफ़्त बीज आदि भी लोगों को बांटे गए ।
बिधायक अखनूर श्री राजिव शर्मा जी ने लोगो को संबोदित करते हुए कहा की किसानों को ऐसे किसान मेलों का लाभ उठाना चाहिए ।
सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर बचनबद्ध है ।
किसानो के लिए फसल बीमा शुरू की गयी है ,किसानों को उनत बीज खाद आदि उपलब्ध करायी गयी है ।
अम्बरां पंचयात के लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के लिए 37 .78 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है । जो बीते 7 साल से बंध पड़ी हुई थी ।
किसान मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीन के अलावा शाम सिंह ,चग्गर सिंह ,बिशन सिंह, सूबेदार तारा चंद,मुलतान सिंह,सुरिंदर सिंह, हर्ष शर्मा, अशोक जोगी ,परमानंद आदि मौजूद थे ।