भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रमो के चलते उधमपुर परचून सब्जी मंडी में एक कार्यक्रम हुआ , जिसकी अध्यक्षता ने जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर उधमपुर मण्डल के सचिव विवेक गुप्ता द्वारा पार्टी का ध्वज फहराया गया वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि जनसंघ का सफर तय करने के बाद जब भारतीय जनता पार्टी बनी तो पहले अध्यक्ष माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी चुने गए और 1984 में जब चुनाव हुए तो मात्र दो सीटों पर भाजपा को जीत मिली,क्योंकि कांग्रेस को श्रीमति इंदिरा गांधी की हत्या के फलस्वरूप सहानुभूति की लहर का लाभ मिला।मगर उसके बाद कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण आज भाजपा देश में शीर्ष स्थान पर है तथा दुनियां की सबसे बड़ी संख्या में मेंबरशिप वाली पार्टी है।
अभी यूपी, उत्तराखण्ड,और बाकि राज्यों में हुए चुनावों में आशातीत सफलता के बाद अब जनता में भाजपा की साख और बढ़ी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सोमराज जी, वाचस्पति दुबे,रामदास,मोहन दराही,नीलम नरगोत्रा, गीता देवी ,रमणीक,विशाल,दीपक वर्मा,नरेश,संजय वर्मा,विनय ,मुनीश डोगरा,अशोक कुमार,सुशांत गुप्ता,रॉकी शर्मा,साहिल जंबाल, अमित भल्ला आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।