श्री कैलख ज्योतिष एवम वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री रोहित शास्त्री ने राज्यमंत्री अजय नंदा से मुलाकात कर प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार करने हेतु प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में पहली कक्षा से संस्कृत भाषा को अनिवार्य करने की मांग की रोहित शास्त्री ने बताया की उन्होंने राज्यमंत्री अजय नंदा जी को मांग पत्र सोंप यह अपील की है कि आगामी विधानसभा एवं विधानपरिषद् सत्र के अन्दर इस मुद्दे पर चर्चा कर ये प्रस्ताव पारित किया जाये तथा प्रदेश में संस्कृत भाषा को पहली कक्षा से अनिवार्य किया जाए ।
इस अवसर पर रोहित शास्त्री ने राज्यमंत्री अजय नंदा जी अपना प्रकाशित राघवेंद्र पंचांग भेंट किया,राज्यमंत्री अजय नंदा ने प्रधान संपादक डॉ चंद्रमौली रैना एवं सह संपादक महंत रोहित शास्त्री (ज्योतिषाचार्य ) को इस उत्तम कार्य को लेखन एवं प्रकाशन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
महंत रोहित शास्त्री राज्यमंत्री को बताया की बड़े अध्ययन वा विश्लेषण के बाद पंचांग को लिखा जाता है।
इस अवसर पर एडवोकेट पवन खजुरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।